Uttarkashi News: उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा पिता पुत्र की एक साथ गई जिंदगी..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के नेटवाड से बीते मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे पुजेली खंसयाडी की ओर करीब 22 सवारियों को लेकर जा रहा यूटिलिटी वाहन संख्या UK-04CB-0265 पैनटवाड के पास ढालदार सड़क पर ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमे वाहन के भीतर और छत में बैठे लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । इतना ही नहीं बल्कि वाहन की छत पर बैठे लोग छिटककर पुल से नीचे खाई और सड़क पर गिर गए जबकि वाहन में आगे बैठे लोग वाहन का शीशा टूटते ही बाहर जा गिरे। जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो वो तुरंत घायलों की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने कुछ घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचा जबकि सड़क पर गिरे घायलों को उठाकर निजी वाहनों के जरिए मोरी अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान घटनास्थल पर ही नेपाली मूल के व्यक्ति नरेश थाम की मौत हो गई थी जबकि उसके 5 वर्षीय पुत्र ने उपचार के दौरान मोरी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं 15 लोगों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर किया गया है जबकि पांच को पुरोला अस्पताल भेजा गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।