Delhi dehradun Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे हरी झंडी दिखाकर रवाना, महज 3 घंटे में पूरा होगा देहरादून से दिल्ली का सफर….
दिल्ली एनसीआर यूपी समेत अन्य राज्यों से देहरादून आने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां दिल्ली से देहरादून तथा देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होने जा रहा है। इसके साथ ही इस ट्रेन में पहले दिन यात्री फ्री सफर का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि आगामी 25 मई को दिल्ली से संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस में फ्री यात्रा का लुफ्त उठाने के लिए यात्रियो को पहले पास बनाना अनिवार्य होगा।
(Delhi dehradun Vande Bharat Express)
यह भी पढ़ें- Dehradun Kathgodam Vande Metro: देहरादून से काठगोदाम के बीच दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो
इस संबंध में डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन ने बताया कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ट्रेन के शुभारंभ के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस 25 मई को सुबह 11:00 बजे देहरादून से संचालित होगी तथा देहरादून से दिल्ली के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर रुकेगी। वही इसके साथ ही फ्री में सफर करने के लिए पास 24 मई को बनाए जाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस देश में अन्य जगहों पर 16 कोच की संचालित हो रही है लेकिन देहरादून के लिए 8 कोच की ट्रेन संचालित की जाएगी। सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 52 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ती है। इसके संचालन से दिल्ली से देहरादून के बीच का सफर महज तीन घंटे में पूरा हो जाएगा। वहीं नई ट्रेन में नई तकनीकी के एडवांस सिस्टम जैसे कि वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट ऑटोमेटिक स्लाइडर डोर जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध है। वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान अंदर किसी भी प्रकार की आवाज नही आएगी।(Delhi dehradun Vande Bharat Express)
यह भी पढ़ें- Dehradun Delhi Vande Bharat: देहरादून दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे में पूरा होगा सफर