Connect with us
vinita rana of bhatwari fell into ditch due to bear attack died in Uttarkashi Uttarakhand news live today
Image : social media ( Uttarkashi bear attack news)

UTTARAKASHI

Uttarkashi bear attack: उत्तरकाशी भालू के हमले से भागी महिला खाई‌ में गिरी ग‌ई जिंदगी

Uttarkashi bear attack news:  जंगल में घास लेने गई महिला भालू के डर से भागी, खाई मे गिरकर गई जिंदगी, परिजनो मे मचा कोहराम…

vinita rana of bhatwari fell into ditch due to bear attack died in Uttarkashi Uttarakhand news live today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों गुलदार के बाद अब भालू का आतंक तेजी से देखने को मिल रहा है। जिसके कारण लोग पूरी तरह से दहशत में आ चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है, जहां पर जंगल में घास लेने गई महिला भालू के डर से गांव की ओर भागने लगी। तभी इस दौरान गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं मृतका के परिजन सदमे मे है।

यह भी पढ़े :बागेश्वर: भालू के हमले में पोस्टमैन की चली गई जिंदगी Bageshwar bear attack today

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखंड के ओंगी गांव की निवासी 37 वर्षीय विनीता राणा पत्नी सतेंद्र राणा बीते रविवार की शाम को गांव के पास जंगल मे घास लेने के लिए गई थी। तभी इस दौरान भालू ने महिला पर अचानक से हमला कर दिया जिससे बचने के लिए विनीता गांव की ओर भागने लगी। इस दौरान विनीता का अचानक से पैर फिसल गया और वह सीधा गहरी खाई में जा गिरी ,जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने महिला को निकाला खाई से बाहर

जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने महिला को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर बीते सोमवार की सुबह महिला का पोस्टमार्टम करने के बाद शव उसके परिजनो को सौंपा गया। जिसके बाद महिला का उसके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

रेंज अधिकारी बाडाहाट मुकेश रतूड़ी ने महिला की मौत पर जाने क्या कहा

इस मामले पर रेंज अधिकारी बाडाहाट मुकेश रतूड़ी कहना है कि ग्रामीण भालू के हमले की बात को महिला की मौत से जोड़ रहे हैं जबकि महिला की मौत पहाड़ी से गिरकर हुई है। उनका कहना है कि भालू के किसी प्रकार के निशान नहीं मिले हैं और ना ही किसी ने भालू को देखने की पुष्टि की है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। महिला की मौत के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKASHI

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!