Connect with us
Uttarakhand news: Vishal koli of kichcha trapped in Dubai us nagar police helped
Image : social media ( Kichha Vishal In dubai)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड पुलिस बनी देवदूत दुबई में देवभूमि के युवक के साथ जुल्म बर्दाश्त नहीं…

Kichha Vishal In dubai : भारत-पाकिस्तान की कसमकस के बीच पाकिस्तानी युवको ने दुबई में उत्तराखंड के युवक पर ढाए जुल्म, दुर्व्यवहार की वजह से बीमार पड़ा युवक, उधम सिंह नगर पुलिस बनी देवदूत, युवक को वापस लाई भारत…

Kichha Vishal In dubai  : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर नौकरी का झांसा देकर युवक को दुबई ले जाया गया था जहां पर उसके साथ पाकिस्तानी रूममेट्स ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति के चलते दोनों देशों का माहौल बिगाड़ दिया था। इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी युवकों ने उत्तराखंड के युवक के साथ दुर्व्यवहार किया जिसके कारण युवक परेशान होने लगा और घर आने के लिए मदद की गुहार लगाता रहा जिस पर उधम सिंह नगर पुलिस ने युवक की सहायता करते हुए उसे उसके परिवार के पास सुरक्षित वापस भेजा है। जानकारी के मुताबिक युवक के पाकिस्तानी रूममेट्स ने उस पर सिंधु जल संधि के तहत भारत से पाकिस्तान में पानी नहीं छोड़ने के बाद ताने मारना और परेशान करना शुरू किया था।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड का युवक निकला गद्दार, पाकिस्तान को सेना की खुफिया जानकारी भेजने का आरोप

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के निवासी विशाल पुत्र राधे श्याम ने पॉलिटेक्निक करने के बाद कुछ माह पहले नौकरी करने का निर्णय लिया जिसे काशीपुर मोहल्ला अल्ली खां निवासी समीर नाम के एजेंट ने नौकरी करने के लिए दुबई भेजा था। वहीं दुबई में विशाल का स्वास्थ्य खराब होने लगा जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान होने लगा और बार-बार अपने परिजनों से वापस आने की गुहार लगा रहा था। इसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया जिसकी जानकारी बांसफोडा़न पुलिस ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को दी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए युवक को घर वापस लाने की तैयारी की जिसके चलते पुलिस ने एजेंट समीर से संपर्क कर विशाल और उसके साथ रहने वाले अन्य युवकों की जानकारी लेते हुए उनसे संपर्क किया। वहां रह रहे युवकों की मदद से विशाल की बात उसके परिजनों से कराई गई जिसके बाद उसका पासपोर्ट दिलाने के साथ ही उत्तराखंड से उसका टिकट बनाकर उसे भेजा गया और इसके बाद विशाल की भारत में वापसी करवाई गई।

पाकिस्तानी युवकों ने किया अत्याचार

बीते गुरुवार को विशाल अपनी मां समेत अन्य परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां वह रहता है उसके साथ वहाँ पाकिस्तानी युवक भी रहते थे। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका तो पाकिस्तानी युवको ने विशाल को कहा कि जब पानी रोक दिया है तो तुझे पीने के लिए पानी नहीं देंगे जिसके कारण वह बीमार हो गया।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!