Uttarakhand monsoon rain 2024: आगामी 28 जून को उत्तराखंड में मानसून देगा दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया 3 जुलाई तक भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, सतर्कता बरतने की सलाह….
Uttarakhand monsoon rain 2024 गौरतलब हो कि प्रदेश के अधिकांश जिलों के कुछ इलाकों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते भीषण गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर सीजन की पहली बारिश कुछ लोगों के लिए दर्दनाक भी साबित हुई है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून और दो- तीन जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, इस दिन पहुंच जाएगा मानसून
Uttarakhand monsoon rain alert बता दें पिछले कुछ दिनों में मौसम ने करवट ली है जिसके चलते बारिश होने से गर्मी से तो राहत मिली ही है साथ ही मौसम भी कुछ हद तक ठण्डा हुआ है जिससे गर्म लू के प्रकोप मे कमी आई है। वहीं अब राहत के बाद आफत की बारिश होने वाली है जिसके लिए मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून और दो व तीन जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट इस बात का संकेत है कि मौसम की स्थिति भारी बारिश के दौरान खतरनाक साबित हो सकती है जिसमें बाढ़ भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का खतरा हो सकता है इसके लिए सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसके अलावा कल रात से कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ तथा नैनीताल में तेज मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं आज गुरुवार को भी चंपावत तथा नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि देहरादून ,पौड़ी, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल नई टिहरी समेत अधिकांश जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं जहाँ पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।