Uttarakhand cold weather update : 5 दिसंबर से उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, सूखी ठंड से मिलेगा छुटकारा, बर्फबारी की संभावना…
Uttarakhand weather forecast Mausam update rain snowfall alert december 2025 cold winter today live news :उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है जिसके चलते लोग सूखी ठंड से परेशान है। हालांकि अब जल्द ही प्रदेश के लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलने वाली है। क्योंकि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ अब सक्रिय होने वाला है जिसके चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बताते चलें आगामी शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा और ऊँची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है जिससे कड़ाके की ठंड महसूस होगी।
Uttarakhand rain snowfall alert december 2025: मौसम विभाग के मानें तो 5 दिसंबर यानी साल के आखिरी महीने में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड को प्रभावित करते हुए नजर आने वाला है। जिसके चलते उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है ,जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊँचाई वाले इलाको मे बर्फबारी देखने को मिल सकती है। बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आने का अंदेशा जताया जा रहा है जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ेगी। बताते चले ऐसा ही मौसम प्रदेशभर में 7 दिसंबर तक रहने के आसार बन रहे हैं।
शीतलहर से बचाव के दिए गए निर्देश ( Uttarakhand weather update)
गौर हो सूखी ठण्ड पड़ने के बाद से प्रदेश में सुबह शाम के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है, लेकिन सामान्य तापमान में अभी गिरावट नहीं आई है। आपदा प्रबंधन विभाग भी शीतलहर से बचाव के लिए अलर्ट हो गया है जिसमें मुख्य रूप से उच्च हिमालय क्षेत्र जहां बर्फबारी होती है , वहाँ पर बर्फबारी के चलते रास्ते बंद होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जरूरी निर्देश दिए हैं। ऐसे स्थानों पर डीजल दवाइयां, खाद्य सामग्री समेत अन्य चीजों के भंडारण की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं। बताते चले आगामी 23 दिसंबर को शीतलहर से बचाव संबंधित कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। शीतलहर से बचाव के लिए सभी जिलों को जरूरत के हिसाब से बजट दिया गया है।