Uttarakhand barish alert today: उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, सावधान रहने की सलाह….
Uttarakhand barish alert today गौरतलब हो कि मानसून की दस्तक के बाद उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से भारी बरसात के कई अलर्ट जारी किए गए है। भारी बारिश के दौरान नदी नाले तो उफान पर है ही लेकिन इसके साथ ही जगह – जगह पर भूस्खलन जैसी समस्या भी उत्पन्न होना शुरू हो गई है जिसके कारण पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है वहीं भारी बरसात के कारण अधिकांश जिलों के डीएम ने स्कूलों को भी बंद कराने के आदेश दिए है ताकि बारिश के दौरान किसी कोई समस्या ना हो। इसी बीच आज भी उत्तराखंड के कुमाऊं समेत गढ़वाल के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड के इन जिलों में अगले 4 दिन रहेगी मूसलाधार बारिश रहे सावधान!
Uttarakhand weather update rain alert बता दें प्रदेश मे बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मानसून की बारिश से जहां एक ओर मौसम ठंडा और सुहावना हुआ है वहीं दूसरी ओर अब जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अभी भी मानसून की बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। दरअसल आज भी उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल ,उधम सिंह नगर जिलों समेत गढ़वाल मंडल के चमोली और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और हरिद्वार जिलों मे कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने खुले स्थान पर रहने से बचने की हिदायत देते हुए संवेदनशील व भूस्खलन वाले स्थान और नदियों के किनारे अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।