Lalkuan haldwani wife News: पति कटवाता रह गया रेल की टिकट, पड़ोसी युवक काट गया पत्नी की दिल की टिकट, दोनो हुए फरार..
wife married women missing ran away from neighbor lover from lalkuan railway station Haldwani husband complaint kathgodam uttarakhand latest news live: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर एक महिला को उसका पति मायके से ससुराल ले जाने पहुँचा लेकिन इससे पहले ही महिला अपने पड़ोसी संग फरार हो गई। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है वहीं महिला व युवक की तलाश जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कायमगंज के फर्रुखाबाद निवासी बबलू कश्यप ने पुलिस प्रशासन को तहरीर दी है। जिसमें बबलू ने बताया कि उसका ससुराल नैनीताल जिले के हल्द्वानी के गोरापड़ाव में है। बीते 8 नवंबर को वह अपनी पत्नी को मायके से अपने घर ले जाने के लिए अपनी सास के घर पहुंचा। जहां पर बीते रविवार की दोपहर करीब 1:40 बजे वो अपनी पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन लालकुआं पहुंचा और टिकट लेने के लिए गया। कुछ देर बाद जब वह टिकट लेकर वापस लौटा तो उसकी पत्नी मौके से गायब थी। जिसके बाद बबलू ने अपनी पत्नी को काफी देर तक इधर-उधर खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला।
जाँच मे जुटी पुलिस
बबलू अपनी पत्नी के गायब होने के बाद लालकुआं जीआरपी पुलिस के पास पहुंचा जहां पर उसने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान बबलू ने बताया कि उसकी पत्नी को उसके पड़ोस में रहने वाला महेश आर्या बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी घर से फरार है जिसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है।