Connect with us
YouTuber Tanu Rawat semi-nude viral video sparks controversy in rishikesh dehradun uttarakhand latest news today
Image : social media ( YouTuber Tanu Rawat video)

UTTARAKHAND NEWS

Rishikesh youtuber tanu rawat: विवादों में यूट्यूबर तनु रावत अर्धनग्न डांस वीडियो से मचा बवाल

YouTuber Tanu Rawat video  : एक बार फिर विवादों में घिरी यूट्यूबर तनु रावत, वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति, अर्धनग्न वस्त्र मे वीडियो शूट पर छिड़ी बहस….

YouTuber Tanu Rawat semi-nude viral video sparks controversy in rishikesh dehradun uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां पर सोशल मीडिया मे अपने वीडियो को लेकर अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली तनु रावत एक बार फिर से विवादो मे घिर चुकी है। बताते चलें इस बार तनु रावत जय राम आश्रम परिसर के एक फ्लैट में अर्धनग्न वस्त्र मे वीडियो शूट करती हुई नजर आई, जिसे देखने के बाद हिंदू संगठनों ने इस वीडियो का भारी विरोध करते हुए आपत्ति जताई है।

यह भी पढ़े :देहरादून में प्रख्यात कत्थक सेलिब्रिटी कुमार शर्मा का होगा एक दिवसीय डांस वर्कशॉप…

YouTuber Tanu Rawat viral video rishikesh: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ऋषिकेश के श्री जयराम योग आश्रम के फ्लैट में रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर व यूटयूबर तनु रावत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अर्धनग्न वस्त्र पहनकर डांस कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि यह वीडियो जय राम आश्रम परिसर के एक फ्लैट में ही शूट किया गया है जिसे देखने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए ,आरोप लगाया कि यह वीडियो अशोभनीय और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। उनका कहना है कि तीर्थ नगरी जैसी पवित्र भूमि पर विशेष रूप से जयराम आश्रम जैसे प्रसिद्ध स्थल में इस प्रकार का वीडियो बनाना धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन है।

तनु रावत की वीडियो पर फिर मचा बवाल

सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने की बात कही ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। वही इस बीच तनु रावत और उनकी साथी युवती तथा तनु की मां भी मौके पर पहुंची जिन्हें राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने उत्तेजक गानों पर अभद्र डांस की वीडियो दिखाई और नाराजगी जाहिर करी। जिस पर तनु रावत और उसकी सहेली व माँ हिंदू संगठन पर ही भड़क गई और इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बताया।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!