Meenal Singh Western Sydney University नैनीताल की मीनल सिंह का वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय (डब्ल्यूएसयू) ऑस्ट्रेलिया के साथ दोहरे डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए हुआ चयन
Meenal Singh Western Sydney University उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नहीं है सरकारी क्षेत्र से लेकर गैर सरकारी क्षेत्र में यहां की बेटियां उच्च पदों पर तैनात होकर अपनी सफलता का परचम लहरा रही है।आए दिन हम आपको उत्तराखंड की किसी ना किसी होनहार बेटी से रूबरू कराते रहते हैं आज फिर से हम आपको उत्तराखंड की ऐसी ही एक होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मृदा विज्ञान पीएचडी की छात्रा नैनीताल निवासी मीनल सिंह की। जिनका चयन वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय (डब्ल्यूएसयू) ऑस्ट्रेलिया के साथ दोहरे डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए हुआ है। गर्व की बात यह है कि मीनल सिंह पंतनगर विश्व विद्यालय की पहली ऐसी छात्रा हैं, जिनका चयन डुअल डिग्री प्रोग्राम के लिए हुआ है। बता दें कि मीनल के पिता स्व. हुकुम सिंह विकास भवन भीमताल नैनीताल में आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात थे तथा माता श्रीमती चंपा सोरागी गृहिणी हैं।
यह भी पढ़िए:बधाई: चंपावत के भुवन ने नेवी से रिटायर होने के बाद की तैयारी बन गए जेई…
Pantnagar university Dual Doctoral Program मीनल ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से बीएससी भूविज्ञान की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के मृदा विज्ञान विभाग से एमएससी की डिग्री हासिल की इसके बाद वर्ष 2023 में डीईएफआईएए कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रांस, यूरोप का भ्रमण भी किया। बताते चलें कि मीनल पंद्रह महीने तक वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में रहेंगी तथा इस दौरान उन्हें यूनिवर्सिटी की और से प्रति वर्ष ($32,192 )ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तथा अनुसंधान संबंधी कार्य के लिए ($6500)ऑस्ट्रेलियाई डॉलर छात्रवृत्ति के तहत दिए जाएंगे।मीनल अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई आशुतोष सिंह तथा गुरूजनो को देती है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।