उत्तराखंड की होनहार पलक का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में हुआ चयन
Haldwani Palak Navodaya Vidyalaya: हल्द्वानी की पलक का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में हुआ चयन विद्यालय तथा परिवार में खुशी की लहर
जहां एक ओर उत्तराखंड के युवा अपनी मेहनत एवं लगन से उत्तराखंड को गौरवान्वित करते आ रहे हैं वही यहां के बच्चे भी राज्य को गौरवान्वित करने से पीछे नही हटते है। आज हम आपको ऐसी ही बच्ची से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र की रहने वाली पलक की। जिसका चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में हुआ है। पलक की इस उपलब्धि से परिवार तथा विद्यालय परीक्षा में खुशी का माहौल है।(Haldwani Palak Navodaya Vidyalaya)
यह भी पढिए:उत्तराखंड: बग्वालीपोखर की प्रीति भंडारी प्रांतीय क्रिकेट टीम में हुई चयनित, क्षेत्र में खुशी की लहर
बता दें कि पलक राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुर विकासखंड हल्द्वानी की कक्षा 5 की छात्रा है।पलक के चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश फुलारा व शिक्षक रमेश रौतेला तथा उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार सहित अन्य लोगो ने पलक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परिवार को बधाइयां दी हैं। बेटी की इस उपलब्धि से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वही घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
