Uttarakhand football player Bageshwar: बागेश्वर की तीन बेटियों का जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप मे हुआ चयन, कर्नाटक में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में दिखाएंगी दमखम….
Uttarakhand football player Bageshwar:
उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको उत्तराखंड की तीन और ऐसी बेटियों से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में हुआ है। जी हां…हम बात कर रहे है बागेश्वर की जानवी परिहार, ज्योति कोरंगा और योगेश्वरी की जिनका चयन जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप मे उत्तराखंड की टीम में हुआ है। (football player janavi parihar Bageshwar)
यह भी पढ़ें- बधाई: देहरादून की मानसी पांडे का फुटबॉल टीम में चयन, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगी दमखम
football player yogeshwori Bageshwar
बता दें बागेश्वर जिले के ग्राम खोली की निवासी जानवी परिहार पुत्री चंदन परिहार समेत ज्योति कोरंगा पुत्री राजेश सिंह कोरंगा निवासी बड़ी पन्याली शामा बागेश्वर और योगेश्वरी पुत्री जितेंद्र कुमार निवासी कपकोट का चयन जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम मे हुआ है। जो पूरे जिले के लिए बेहद गर्व की बात है। अब ये तीनों बेटियां 1 अगस्त 9 अगस्त तक कर्नाटक के बेलगांव में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने वाली हैं। जो पूरे उत्तराखंड के लिए बेहद खुशी की बात है।
(Football player Jyoti karanga Bageshwar)