पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में कोरोना ड्यूटी में तैनात उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के हेड कांस्टेबल का आकस्मिक निधन, पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर, मृतक जवान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि..
कोरोना वारियर्स के रूप में फ्रंटलाइन में तैनात उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल भुवन लाल के अकस्मात निधन की दुखद खबर राज्य के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले से आ रही है। पुलिस (Uttarakhand Police) के जवान की अकस्मात निधन की खबर से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। कोरोना वारियर्स के रूप में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले हेड कांस्टेबल को पुलिस के अधिकारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस लाइन में आयोजित हेड कांस्टेबल की शोक सभा में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी, पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला सहित पुलिस के कई अधिकारियों ने मृतक जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए और मृतक जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुलिस के कई अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से दुःखद खबर: 46वीं पीएसी के प्लाटून कमांडर की कोरोना से मौत
घटना के बाद से थम नहीं रहे हैं मृतक के परिजनों की आंखों से आंसू:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के भगाना गांव निवासी भुवन लाल उत्तराखण्ड पुलिस में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राज्य के पिथौरागढ़ जिले में थी। जहां इन दिनों वह जिले के प्रवेश द्वार ऐचोली स्थित कोविड़ चेक पोस्ट में तैनात थे। बता दें कि इसी चेक पोस्ट में दूसरे जिलों से पिथौरागढ़ में प्रवेश करने वाले अधिकांश लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। बताया गया है कि बीते बृहस्पतिवार को ड्यूटी के बाद रात को कमरे में हेड कांस्टेबल भुवन का अकस्मात निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही जहां समूचे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी वहीं भुवन के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि देने के उपरांत मृतक जवान का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के एसएसबी जवान का कोरोना से निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार