Tehri Garhwal pregnant women: प्रसव से ठीक पहले अस्पताल ने कर दिया हायर सेंटर रेफर, महज आधे घंटे में ही खत्म हो गया मां के साथ बच्चे का सफर…
Tehri Garhwal pregnant women
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली आज किसी से भी छिपी नहीं है। पहाड़ों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का खामियाजा आए दिन यहां के वाशिंदों को भुगतना पड़ता है। यहां तक कि कई बार बेहतर उपचार ना मिल पाने के कारण उनकी जान पर भी बन आती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां प्रतापनगर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ना मिलने के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और नवजात शिशु के जन्म की सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई है वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
(Tehri Garhwal pregnant women)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के रोमिया ओनाल गांव निवासी जगमोहन राणा की पत्नी देवकी देवी इन दिनों गर्भवती थी। प्रसव का दिन नजदीक आने पर परिजनों ने देवकी को लंबगांव चौड़ अस्पताल ले गए। जहां भर्ती करने के पश्चात चिकित्सकों ने देवकी की प्रारंभिक जांच की। परिजनों के मुताबिक प्रारंभिक जांच के पश्चात चिकित्सकों ने परिजनों को जल्द सुरक्षित प्रसव का भरोसा दिलाते हुए देवकी देवी को वहीं रूकने को कहा। परंतु करीब चार घंटे बाद जैसे ही देवकी की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी तो चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिससे देवकी के परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई।
(Tehri Garhwal pregnant women) यह भी पढ़ें- नैनीताल: मां को दूध देने जा रहे युवक की गई बीच रास्ते में जिंदगी परिजनों में मचा कोहराम
आनन-फानन में परिजन देवकी को एंबुलेंस में बिठाकर उसे नई टिहरी के जिला अस्पताल की ओर रवाना हुए लेकिन इससे पहले कि वे जिला अस्पताल पहुंच पाते जच्चा-बच्चा दोनों ने ही बीच रास्ते में दम तोड दिया। देवकी के पति जगमोहन राणा का कहना है कि घटना के वक्त एंबुलेंस अस्पताल से महज आधा घंटे की दूरी ही तय कर पाई थी। मृतका देवकी अपने पीछे 5 व 7 साल की दो मासूम बेटियों के साथ ही भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं। उधर दूसरी ओर मृतका के पति जगमोहन ने पूरे घटनाक्रम को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए डीएम से मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग की है।(Tehri Garhwal pregnant women)