Connect with us
Tehri ki Singori Mithai : nursing federation Ankit Bhatt gave this sweet to leader BrijBhushan saran Singh
Image : Devbhoomi darshan ( Tehri ki Singori Mithai)

UTTARAKHAND NEWS

नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष अंकित भट्ट ने दी कद्दावर नेता बृजभूषण सिंह को टिहरी की प्रसिद्ध सिंगोरी मिठाई

Tehri ki Singori Mithai: नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष अंकित भट्ट ने दी कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को टिहरी की ऐतिहासिक सिंगोरी मिठाई।

Tehri ki Singori Mithai : nursing federation Ankit Bhatt gave this sweet to leader BrijBhushan saran Singh: दो दिवसीय अपने दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे उत्तरप्रदेश के कद्दावर नेता पांच बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह से नर्सिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात की।इस अवसर पर उन्होंने टिहरी की ऐतिहासिक सिंगोरी मिठाई भेंट कर माननीय सांसद जी का स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष अंकित भट्ट ने उत्तराखंड का पटका पहनाकर और नर्सिंग टाइम्स बुक देकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह का स्वागत किया।

यह भी पढ़े :Uttarakhand News: उत्तराखंड से एक दर्जन विधायक पहुंचे दिल्ली कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज..

इस अवसर पर श्री भट्ट ने अटल बिहारी वाजपेई पर लिखी अपनी किताब के लिए सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अटल जी की बातों को याद किया और उन्हें किताब में शामिल करने का वादा किया।दरअसल अंकित भट्ट लम्बे समय से टिहरी की ऐतिहासिक सिंगोरी मिठाई और प्रसिद्ध टिहरी की नथ को क्रमशः राज्य मिठाई और राज्य आभूषण घोषित करने की मांग करते रहे है।अब इस कड़ी में उनकी मांगो को और अधिक बल मिलेगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!