Uttarakhand road accident: सेना का वाहन अनियंत्रित होकर गिरा गहरी खाई में, देवदूत बनकर सामने आए आईटीबीपी के हिमवीर, घायलों को पहुंचाया अस्पताल..
राज्य में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। सड़क दुर्घटना की ताजा खबर आज राज्य के चमोली जिले से आ रही है जहां भारतीय सेना के एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से दो जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए। (Uttarakhand road accident) वो तो गनीमत रही कि पास में ही अभ्यास कर रहे आईटीबीपी के हिमवीरो ने बिना वक्त गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया अन्यथा जन-धन की हानि भी हो सकती थी। बताया गया है कि समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण घायल दोनों जवान अब खतरे से बाहर है। दोनों घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आस-पास के ग्रामीणों का कहना है कि आईटीबीपी के हिमवीर घायल जवानों के लिए देवदूत बनकर आए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आफत की बारिश, पहाड़ में नदी पार कर रही तीन महिलाएं बही, दो की मौत, एक लापता
प्रशिक्षण छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे हिमवीरो ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला खाई से बाहर:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले के जोशीमठ से सेना का एक वाहन जरूरी सामग्री लेकर औली की ओर जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही वाहन कीचड़ बैंड के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया। (Uttarakhand road accident) वाहन के गहरी खाई में समा जाने से सेना के दो जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना जैसे ही भारतीय पर्वतारोहण संस्थान औली में साहसिक खेलों का प्रशिक्षण ले रहे आईटीबीपी के हिमवीरों को लगी तो वे प्रशिक्षण छोड़कर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बिना वक्त गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हिमवीरों ने दोनों जवानों को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- अपराधियों को पकड़ने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस तैयार करेगी कमांडो, दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग