उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की संस्कृति अब अपने चरम पर है और विश्वस्तर पर अपनी छाप छोड़ रही है , इसका भी जीता जागता उदाहरण है, वो विदेशी लड़किया जो पहाड़ी संस्कृति से प्रभावित होकर अब उत्तराखण्ड आकर विवाह कर रही है। वैसे तो उत्तराखण्ड में बहुत विदेशी लड़किया पहाड़ी दुल्हन(Married) बन के आई है , इसी कड़ी को बरकार रखते हुए फिर एक बार सात समंदर पार से विदेशी दुल्हनिया, उत्तराखण्ड पहुंच कर दुल्हनिया बन गयी है। जी हां वैलेंटाइन डे पर उत्तराखण्ड के छोरे से शादी करने के लिए विदेशी बाला हिंदुस्तान पहुंची। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में एक युवक ने अमेरिकी युवती से विवाह रचाया है। इधर, अमेरिकी दुल्हन को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों में बेहद उत्साह देखा गया। वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बता दे की काशीपुर के ग्राम पैगा निवासी राय सिंह दिल्ली की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है। कंपनी में उनकी मुलाकात एक अमेरिकी लड़की रेचल मोरिस से हुई। बातचीत दोस्ती में बदली और फिर दोस्ती कब प्यार में तब्दील हुई उन्हें खुद पता नहीं चला। प्यार को शादी में तब्दील करने के लिए दोनों ने पहले अमेरिका और फिर भारत आकर हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। राय सिंह , पैगा स्थित घर से एक किमी दूर अशोका गार्डन में गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर पहुंचे । जहाँ पर भारतीय परिधान में दुल्हन के रूप में सजी रेचल बरात का इंतजार कर रही थी। बरात आने पर दोनों ने एक-दूसरे के गले में जयमाला डाली। पंडित की उपस्थिति में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे भी लिए। सबसे खाश बात तो ये है की दोनों परिवार को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं रही और दोनों के परिजन शादी में मौजूद रहे दोनों के परिजनों ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया। यहाँ रेचल के साथ उसकी माता और बहन भी थी।