Connect with us
Uttarakhand sports ground Name Has been changed igi golapar
Image : सांकेतिक फोटो ( uttarakhand sports ground name)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: उत्तराखंड में चार खेल मैदानों के बदल दिए नाम…

uttarakhand sports ground name  : उत्तराखंड खेल विभाग ने चार शहरों के खेल मैदानों के बदले नाम, इंटरनेशनल खिलाड़ी और कांग्रेस नेताओं के भी हटाए नाम

uttarakhand sports ground name changed : उत्तराखंड खेल विभाग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर खेल विभाग ने चार शहरों में खेल ढांचे को एकीकृत करते हुए उन्हें नया नाम दिया है। जी हां दरअसल बीते मंगलवार को उत्तराखंड खेल विभाग ने राजधानी देहरादून के रायपुर में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अन्य सभी खेल अवस्थापनाओ के नाम बदलकर रजत जयंती खेल परिसर कर दिया है। जबकि हल्द्वानी के गौलापार में मौजूद इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हॉकी ग्राउंड तरण ताल मल्टी परपज हॉल और अन्य सभी खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलाकर इनका नाम मानसखंड खेल परिसर के नाम से जाना जाएगा। बताते चले इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न शहरों के नाम बदले थे वहीं अब खेल स्टेडियम के नाम भी बदले गए हैं।

यह भी पढ़े :Uttarakhand School Name Change: उत्तराखंड के इन जिलों के स्कूलों के बदले गए नाम….

बता दें खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि रुद्रपुर में मनोज सरकार स्टेडियम साइकिलिंग वेलोड्रोम और अन्य खेल अवस्थनाओं को मिलाकर इसे शिवालिक खेल परिसर का नाम दिया गया है। इसी तरह से हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम मल्टीपरपज हाल तरण ताल और अन्य सभी खेल अवस्थनाओं को एकीकृत रूप से योगस्थली खेल परिसर कर दिया गया है। बताते चले नई खेल योजना प्लान के तहत सरकार खेल परिसरों में कई नई सुविधा लाने की तैयारी कर रही है जहां पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचो की नियुक्ति भी की जाएगी। इसे देखते हुए खेल परिसरों को एकीकृत किया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि स्पोर्टस लिगेसी प्लान के तहत देश के कई राज्यों के खेल ढांचे का अध्ययन कर वहां पर सबसे बेहतर कोचिंग और सपोर्टिंग स्टाफ का इंस्ट्रक्टर तैयार किया गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!