Connect with us
lalkuan kashipur railway track
image- social media (lalkuan kashipur railway track)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड में रेल दुर्घटना की साजिश नाकाम लालकुआं-काशीपुर ट्रैक पर हटाए गए सुरक्षा उपकरण

 Lalkuan kashipur railway track: लालकुआं-काशीपुर रेलमार्ग पर साजिश: अर्थिंग लीफ हटाकर ट्रेन पलटाने की कोशिश विफल” रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी

Lalkuan kashipur railway track: उत्तराखंड के लालकुआं-काशीपुर रेल मार्ग पर एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना की साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया। रेलवे ट्रैक से ‘अर्थिंग लीफ’ (Earthing Leaves) हटाकर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। यह घटना सोमवार रात सामने आई, जब रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते खतरे को भांप लिया और बड़ी दुर्घटना टल गई।

क्या हुआ था?
रेलवे ट्रैक पर नियमित निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने पाया कि काशीपुर की ओर जाने वाले ट्रैक से ‘अर्थिंग लीफ’ को किसी ने जानबूझकर हटा दिया है। यह पत्तीनुमा उपकरण ट्रेन ट्रैक की ग्राउंडिंग और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। इनके हटने से ट्रैक की इलेक्ट्रिक व मैकेनिकल सुरक्षा कमजोर हो जाती है, जिससे ट्रेन के पटरी से उतरने का खतरा रहता है।
रेल कर्मचारियों की सतर्कता से टली बड़ी घटना
रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने समय रहते स्थिति को समझा और तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद ट्रैक को ठीक कर ट्रेनों की आवाजाही को सुरक्षित बनाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड कैबिनेट बैठक आज इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर Dhami Cabinet meeting today

जांच जारी, साजिश की आशंका(Lalkuan railway track news) 

रेल अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया इसे किसी बड़ी साजिश की आशंका बताया है। हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के क्षेत्रों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

क्या है ‘अर्थिंग लीफ’?
‘अर्थिंग लीफ’ लोहे की एक चपटी प्लेट होती है जो रेलवे ट्रैक में इलेक्ट्रिक ग्राउंडिंग के लिए लगाई जाती है। यह ट्रेन के पहियों और ट्रैक के बीच स्थैतिक चार्ज को संतुलित रखती है और ट्रेन के सुरक्षित संचालन में सहायक होती है। इनके हटने से ट्रैक अस्थिर हो सकता है जिससे गंभीर हादसे की संभावना बन जाती है।
रेल विभाग अलर्ट पर
घटना के बाद रेलवे विभाग ने पूरे लालकुआं-काशीपुर ट्रैक की गहन निगरानी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!