Uttarkashi Bus Accident Today : गंगोत्री हाईवे पर सड़क में पलटी मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस, नशे मे था चालक , 8 यात्री गम्भीर रूप से घायल…
Uttarkashi Bus Accident Today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते प्रदेश में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर गंगोत्री हाईवे पर नालू पानी सड़क के पास पलटी है जिसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार के करीब 10 बजे मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस (UK 13PA0085 ) उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम के लिए जा रही थी। तभी जैसे ही बस गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी धरासू के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसके चलते यात्रियों मे चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान बस में 41 तीर्थ यात्री सवार थे जिनमें से 8 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि 27 यात्रियो को हल्की चोटे आई है। बताते चलें यह भयावह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण घटित हुआ है जो शराब के नशे मे और मोबाइल चलाते हुए बस को तीव्र गति से दौड़ा रहा था । यात्रियों के मना करने के बावजूद भी बस चालक ने बस की रफ्तार कम नहीं की और आगे तीव्र मोड होने के कारण बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए जिन्होंने घायलों की मदद करते हुए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।