उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश और आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी रहें सावधान
Uttarakhand weather forecast: उत्तराखंड में मौसम लेगा एक बड़ा पर्वत हो चुका है बड़ा अलर्ट जारी रहें सावधान
उत्तराखंड में मौसम मार्च माह के अंत में एक बार फिर बड़ा करवट लेने वाला है। बीते गुरुवार शाम से ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ गर्जना शुरू होने लगी थी। उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा 31 मार्च और 1 अप्रैल के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार 31 मार्च को बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात और वर्षा हो सकती है। जबकि, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी में तेज तूफानी हवाएं चलने के साथ ही कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि हो सकती है।(Uttarakhand Weather forecast)
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 31 मार्च और 1 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिजली गिरने वह जानमाल के नुकसान की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ ही काफी तेज हवाएं चलने और बारिश की वजह से विद्युत दूरसंचार सेवाएं भी ठप हो सकती हैं।
