Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand weather: rain in the lowland, snowfall on the high peaks including Chardham.

SNOWFALL IN UTTARAKHAND

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: मौसम हुआ खराब, नीचे इलाकों में बारिश, चारधाम सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात से बढ़ी ठंड

उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में शुक्रवार से बदला मौसम (Weather), नीचे इलाकों में बारिश (Rain) , चारधाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall) से बढ़ी ठंड, शनिवार को भी जगह-जगह हो रही बारिश-बर्फबारी..

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीते शुक्रवार से मौसम(Weather) का मिजाज एक बार फिर बदल गया। शुक्रवार को जहां राज्य के अधिकांश स्थानों पर दिन-भर आसमान में बादल छाए रहे वहीं चारों धामों सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिली, जो अभी भी जारी है। आज शनिवार को भी राज्य के अधिकांश स्थानों पर बादलों ने अपना डेरा डाला है। राजधानी देहरादून सहित गढ़वाल के अधिकांश जिलों हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, रूद्रप्रयाग के साथ ही श्रीनगर के निचले इलाकों में जहां आज तड़के से बारिश (Rain) हो रही है वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली की ऊंची चोटियों के साथ, यमुनोत्री, औली, खरशालीगांव व चकराता के लोखंडी में अच्छी बर्फबारी (snowfall) देखने को मिली है। बात अगर कुमाऊं मंडल की करें तो यहां भी बीते शुक्रवार से ही आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाल रखा है। नैनीताल, बागेश्वर, डीडीहाट, भीमताल व पिथौरागढ़ में उच्च हिमालयी क्षेत्र में घने बादल छाए हुए हैं तो निचले इलाकों में हल्के बादलों के साथ ही गुनमुनी धूप निकली है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों रूद्रपुर, बाजपुर में कोहरा छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से चार जिलों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार…

आगामी 15 दिसंबर तक जारी रहेगा मौसम का यह मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश, बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि का भी अलर्ट:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों धामों केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते शुक्रवार से ही हिमपात हो रहा है जो शनिवार को भी जारी है। भारी हिमपात होने से राज्य की ऊंचाई पर स्थित चोटियां बर्फ से ढकी हुई नजर आ रही है। बात केदारनाथ की करें तो यहां शुक्रवार दोपहर से बर्फबारी शुरू हो गई थी, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है। रूक-रूककर हो रही बर्फबारी से जहां इन क्षेत्रों में हाड़ कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है वहीं निचले इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। पहाड़ों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मैदानी क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में गिरावट की आंशका जताई है। जिससे इन क्षेत्रों में ठंड में और अधिक इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अभी अगले तीन दिनों तक मौसम का यह मिजाज बना रहेगा। इसके अनुसार आगामी 15 दिसंबर तक राज्य में बारिश और बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।

यह भी पढ़ें- बर्फ की सफेद चादर से ढके चारो धाम और फिर से लदालद हुई पहाड़ियाँ देखे तस्वीरों में

More in SNOWFALL IN UTTARAKHAND

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top