Uttarakhand: फिर बदलेगा मौसम (Weather) का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश (Rain) बर्फबारी (Snowfall) का अलर्ट
उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में मौसम (Weather) का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है। जहां बीते गुरुवार तक राज्य के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी धूप खिल रही थी वहीं बीते शुक्रवार से ही अधिकांश जगह पर या तो आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाल लिया या फिर दिन भर बादलों और धूप के बीच आंख-मिचौली चलती रही। राज्य में आज शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा। इन दिनों जहां मैदानी इलाकों में बादलों के आने से ठंड दुबारा लौटने लगी है वहीं पहाड़ों में फिर से बारिश (Rain) के आसार बनने लगे हैं। बात अगर मौसम विभाग की करें तो इस बाबत मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले तीन दिनों तक मौसम का यह मिजाज बरकरार रहेगा। आगामी 14 फरवरी से 16 फरवरी तक एक बार फिर राज्य के उत्तरी जनपदों में हल्की बारिश-बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है जिनमें उत्तरकाशी, चमोली, और पिथौरागढ़ शामिल हैं। इन सभी जिलों के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम विभाग ने भारी हिमपात का अलर्ट भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मौसम हुआ खराब, नीचे इलाकों में बारिश, चारधाम सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात से बढ़ी ठंड
मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में जारी किया तीन दिनों का अलर्ट, चमोली जिले के आपदाग्रस्त तपोवन और जोशीमठ में भी हो सकती है बारिश बर्फबारी:-
राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले तीन दिन समूचे उत्तराखण्ड में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान जहां राज्य के उत्तरी क्षेत्रों के निचले इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम में परिवर्तन होने से राज्य में लगभग सभी जगह अधिकतम तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। जिससे ठंड में और अधिक इजाफा होना लाजिमी है। इस दौरान समूचे राज्य में बादलों के छाए रहने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इस संबंध में मौसम विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते होने जा रहा है। इस बाबत मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि 14 से 16 फरवरी तक राज्य उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी व कम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान चमोली जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों तपोवन और जोशीमठ में भी बारिश के साथ ही हिमपात का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में भी रूकावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में फिर चली शीतलहर, मुनस्यारी समेत अन्य पहाड़ियां बर्फ से लदालद..