Rajesh Chandra Artist : कला के क्षेत्र में निरंतर बेहतर कार्य के लिए युवा कला शिक्षक राजेश चन्द्र को मिला यंग अचीवर्स अवार्ड
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हेप इवेंट संस्था की ओर से बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए युवाओं, उद्यमियों और दिव्यांगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने 20 यंग और दिव्यांगों और 40 उद्यमियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर केंट विधानसभा सीट से विधायक सविता कपूर, कोगों के राजदूत किराकु गनवला, कोलिवेली डे हाव, राजदूत मॉरीशस शांतिबाई हनुमन,आदि मौजूद रहे। (Rajesh Chandra Artist)
राजेश ने निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के संस्थापक परम् श्रधेय महंत राम सिंह महाराज व सन्त जोध सिंह महाराज को किया क्योंकि एक निर्धन परिवार से होने की वजह से राजेश ने यही मुफ़्त शिक्षा का दान पाया था और सबसे पहले कक्षा 6वी से श्री प्रेमचन्द अग्रवाल से एक कला प्रतियोगिता के लिये सम्मानित हुए थे ।इसे ही राजेश अपनी सफलता की पहली सीढ़ी मानते हैं जो इस विद्यालय ने उसे दी।
अपने सभी गुरुजनों व अपने सभी प्रशंषको के प्यार और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया ।राजेश का 3 बार सयुंक्त राष्ट्र संघ के विश्व सागर दिवस की प्रदर्शनी में प्रदर्शित होना। 2 बार गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इवेंट में प्रतिभाग होना व 1 बार विश्व के सबसे बड़े क्रिएटिव इवेंट वर्ल्ड बुक औफ रिकार्ड यूनाइटेड किंगडम का हिस्सा होना मुख्य रहा।
हाल ही में 8 जून 2022 को राजेश सयुंक्त राष्ट्र संघ में अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शित हुए. जिसके लिए उन्हें माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्र सरकार से नमामि गंगे , अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पे केलिफोर्निया से हियर टू अवर ओसियन आदि भी सराहना कर चुके हैं ।राजेश के साथ इस सम्मान समारोह में उनके मामा श्री चन्द्रप्रकाश भारती मौजूद रहे । व राजेश को देश विदेश की हस्तियों के साथ मंच साझा करता देख उन्होंने हर्ष व्यक्त किया फिलहाल राजेश अब अपने आर एन आई इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ मिलकर नवाचार के साथ और नए उपलब्धि हासिल करने के लिए अग्रसर हैं जिस से वे देश का नाम रौशन कर सकें।