Uttarkashi News live : दीवार ढहने से एक परिवार की 10 माह की बच्ची समेत चार लोगो की गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम…
Uttarkashi News live : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की घर की दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस दौरान घटित हुआ जब परिवार के सभी सदस्य देर रात को आराम से सो रहे थे। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हादसा किस वजह से हुआ है इसका पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े :Tehri Garhwal cloud burst today: टिहरी गढ़वाल में फिर फटा बादल, पुलिया बही, दो की मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती के निवासी 26 वर्षीय गुलाम हुसैन अपनी 23 वर्षीय पत्नी रुकमा खातून और 3 वर्षीय बेटे आबिद समेत 10 माह की बेटी सलमा के साथ कच्चा मकान बनाकर रह रहे थे। दरअसल आज शुक्रवार की देर रात करीब 2:00 बजे जब गुलाब हुसैन का परिवार सो रहा था तो तभी अचानक से आवासीय मकान की दीवार ढह गई जिसके चलते परिवार के चारों लोग मलबे में दब गए।
रेस्क्यू से पहले ही खत्म हो चुकी थी चार ज़िंदगियां (Uttarkashi News live)
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन उससे पहले ही चारों की मौत हो चुकी थी। दीवार किस वजह से गिरी है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि हाल फिलहाल की बारिश के कारण यह हादसा घटित हुआ होगा जिसके लिए प्रशासन लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वही मृतको के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।