Sanskar film Garhwali: 18 अक्टूबर को ऋषिकेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है उत्तराखंड की फिल्म संस्कार, उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित है फिल्म…
Sanskar film Garhwali: : उत्तराखंडी फिल्म संस्कार 18 अक्टूबर को ऋषिकेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को राज्य की समृद्ध धरोहर से अवगत कराने वाली है। जिसमें उत्तराखंड के रीति रिवाज समेत जीवन शैली के मूल्यों को चित्रित किया गया है। दरअसल फिल्म संस्कार को उत्तराखंड की पारंपरिक धरोहर और सांस्कृतिक मूल्यों को बड़े पर्दे पर जीवंत करने का प्रयास है जिसके चलते युवा पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से रूबरू होगी। इस फिल्म के माध्यम से तमाम दर्शकों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि आधुनिकता के बीच भी अपनी जड़ों और संस्कारों को बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़िए: संजू सिलोरी इस नए कुमाऊंनी गीत में दिखे नए अंदाज में देखें वीडियो
बता दें पीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी उत्तराखंड की संस्कृति व परंपराओं पर आधारित फिल्म संस्कार 18 अक्टूबर को ऋषिकेश के सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। जिसके चलते लंबे समय से फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार अब फिल्म के रिलीज होते ही खत्म होने वाला है। दरअसल दर्शकों को इस फिल्म में खूबसूरत गढ़वाली गीत भी सुनने को मिलने वाले हैं। संस्कार फिल्म के प्रोड्यूसर राजेंद्र भट्ट का कहना है कि इस फिल्म में उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल दोनों की संस्कृति नजर आने वाली है जिसका उद्देश्य राज्य की युवा पीढ़ी को उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कारों से रुबरु करवाना है। संस्कार फिल्म की लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है और इन दिनों यह फिल्म दिल्ली के विभिन्न सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है।
जिसके लिए निर्माता राजेंद्र भट्ट ने अधिक से अधिक लोगों से फिल्म देखने की अपील की है। दरअसल इस फिल्म के फिल्मांकन को टिहरी झील कोटी कॉलोनी काणाताल आदि खूबसूरत क्षेत्रों में दर्शाया गया है। जिसका निर्देशन बृज रावत और राजू नेगी ने किया है। जबकि कहानी, संवाद, पटकथा पदम सिंह गुसाईं और संगीत संजय कुमोला का है। इसके अलावा फिल्म की मुख्य भूमिका में बलदेव राणा, राजेश मालगुडी, संजय सिलोड़ी, शिवानी भंडारी, अंकिता परिहार, कुसुम चौहान आदि प्रसिद्ध कलाकार नजर आने वाले हैं।