बोले डीजीपी (DGP): तीर्थस्थलों की पवित्रता और पर्यटक स्थलों की स्वच्छता एवं सुंदरता बनाए रखने में सहायक होगा उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) की ये मुहिम..
यह सर्वविदित सत्य है कि उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यहां कण-कण में देवी-देवताओं का निवास माना जाता है। इसी कारण जहां यह पावन धरती तीर्थयात्रियों का पसंदीदा तीर्थस्थल रही है वहीं पहाड़ की मनोहर वादियां पर्यटकों को भी आकर्षित करती है। वैसे तो इस पावन भूमि में आने वाले तीर्थयात्री तीर्थस्थलों की गरिमा को बनाए रखने का हरसंभव प्रयास करते हैं परन्तु तीर्थयात्रियों के वेश में कुछ ऐसे लोग भी तीर्थस्थलों तक पहुंच जाते हैं जो न सिर्फ इन पवित्र तीर्थस्थलों की मर्यादा को भंग करते हैं वरन पर्यटन स्थलों पर भी गंदगी वगैरह फैला कर वहां की आबोहवा को दूषित करते हैं। देवभूमि उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों एवं तीर्थस्थलों को ऐसे लोगों से बचाने के लिए अब उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) द्वारा आपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है। जिसके शुभारंभ पर उत्तराखण्ड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार (DGP) ने पर्यटन स्थलों और तीर्थस्थलों की मर्यादा बनाए रखने के निर्देश उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को दिए। यह भी पढ़ें- देहरादून: अपराधियों की खैर नहीं, डीआईजी अरूण मोहन जोशी के नेतृत्व में शुरू हुआ आपरेशन थर्ड आई
बता दें कि अपने वीडियो संदेश में उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने न सिर्फ पर्यटकों और तीर्थयात्रियों से गंगा जी की पवित्रता को बनाए रखने की अपील की है वहीं हुड़दंग करने वालों और तीर्थस्थलों पर शराब आदि पीने वाले लोगों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। डीजीपी के मुताबिक उत्तराखण्ड पुलिस की ये मुहिम तीर्थस्थलों की पवित्रता और पर्यटक स्थलों की स्वच्छता एवं सुंदरता बनाए रखने में सहायक होगी।