उत्तराखण्ड के पहले रेडियो स्टेशन के लॉन्चिंग अवसर पर अभिनेत्री विद्या बालन बेडु पाको बारामासा पर झूम उठी
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को कौलागढ़ रोड स्थित साउथ एशिया एफ.एम. लिमिटेड के कार्यालय से रेड एफ.एम. 93.5 रेडियो चैनल का शुभारम्भ किया। रेडियो चैनल रेड एफ.एम. 93.5 की टीम को बधाई व शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रेड एफ.एम. 93.5 का उत्तराखण्ड व देहरादून में पहला रेडियो स्टेशन है।उन्होंने उम्मीद जतायी कि रेड एफ.एम. 93.5 रेडियो चैनल मनोरंजन के साथ-साथ, विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सामाजिक चेतना लाने में अहम भूमिका निभाते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को लोगों तक पहुँचायेगा। स्थानीय स्तर पर एफ.एम. रेडियो चैनल से उत्तराखण्ड की रमणीय, सौन्दर्य, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक विशेषताएं और अधिक उजागर होंगी। रेडियो चैनल की शुरूआत से राज्य के ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं, जो रोचक तरीके से रेडियो पर प्रस्तुतिकरण दे सकते हैं, के लिए नये अवसर मिलेंगे।
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन भी झूम उठी पहाड़ी गाने में- देहरादून के रेडियो स्टेशन 93.5 एफ.एम के लॉन्चिंग के अवसर पर विद्या बालन भी उत्तराखंड को गुड मॉर्निंग देहरादून कहते हुए दिखी ,वैसे तो उत्तराखंड के हसिन वादियों और यहाँ के पहाड़ी व्यंजन और संस्कृति के बॉलीवुड के कलाकार दीवाने है ही, विद्या बालन भी उत्तराखंड के प्रसिद्द लोकगीत बेडु पाको बारामासा में झूमते हुए दिखी जिसमे आर जे गौरव की रेड एफ.एम की पूरी टीम है।
देहरादून में रेड एफएम 93.5 रेडियो चैनल के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ रेड एफएम की संपूर्ण टीम मौजूद रही। रेड एफएम ने अपने लॉन्च के दौरान दून के बाशिंदों को रेडियो सुनकर पुरस्कार जीतने का अवसर दिया है। अपने कान खुले रखिए, फोन तैयार रखिए और आप कितनी घंटियां सुनते हैं, उन्हें गिनकर रखिए।हो सकता है कि आप रेड एफएम द्वारा घोषित प्रतियोगिताओं द्वारा आकर्षक पुरस्कार जीत जाएं। अधिक जानकारी के लिए सुनते रहिए 93.5 रेड एफएम। रेड एफएम की सीओओ निशा नारायण ने इस लॉन्च के अवसर पर कहा, “हम देहरादून में पहला एफएम लॉन्च कर बेहद उत्साहित है।
