Connect with us

उत्तराखण्ड बुलेटिन

सीएम त्रिवेंद्र रावत क्या बोले बजट के विषय में

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बजट लोकलुभावन नहीं बल्कि लोककल्याणकारी बजट है।  इसमें गांव, किसान, महिलाओं के विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस किया गया है।  सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं,इससे हमारे संसाधनों में भी बढ़ोतरी हो सकती है, उन्होंने कहा कि सरकार के पास कई 5 सितारा और 7 सितारा होटलों के प्रपोजल आए हैं और सरकार इस पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की लगातार कोशिशों में जुटी है। मुख्यमंत्री ने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को  बधाई भी दी।

साथ ही सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी उनकी वित्त मंत्री से हुई चर्चा हुई है. इसके आलावा सीएम ने ग्रीन बोनस का नाम लिए बगैर कहा कि प्रदेश में 70% हिस्सा वन क्षेत्र है, इसके चलते प्रदेश के विकास में प्रदेश के साथ ही केंद्र सरकार की भूमिका भी अहम हो जाती है।

सचिवालय में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि केद्र ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के हित का बजट बनाया है। बजट से राज्य की कलस्टर बेस कृषि की परिकल्पना पर मुहर लगी है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना वृद्धि की गई है, इससे किसानों की आय दुगुनी करने का रास्ता आसान होगा। आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना, नए मेडिकल कालेज, कर्मचारियों के ईपीएफ में 12 प्रतिशत का सरकारी अंशदान बेहतर कदम है। इसके साथ ही सड़क, बुनियादी ढांचा विकास, बिजली कनेक्शन, शौचालय, बेघरों को आवास देने की योजना पर भी विशेष फोकस रखा गया है। राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बजट का उद्देश्य आम आदमी के जीवन स्तर एवं देश की अर्थब्यव्यस्था मे मजबूत करना है। यह आमजन को खुश करने से इतर लोगों के खुशहाली का बजट है। इसके आलावा इस बैठक में चार धाम ऑल वेदर रोड से लेकर प्रदेश में केंद्र सरकार या केंद्र सरकार की सहायता से चल रही योजनाओ की भी चर्चा हुई है, जिसका समावेश सरकार केंद्र के आम बजट में चाहती है।

Continue Reading
You may also like...
1 Comment

1 Comment

  1. Bharat Singh

    February 2, 2018 at 5:15 pm

    Kya fayda hoga aur kya nahi wo to time btayega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड बुलेटिन

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!