सीएम त्रिवेंद्र रावत क्या बोले बजट के विषय में
सचिवालय में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि केद्र ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के हित का बजट बनाया है। बजट से राज्य की कलस्टर बेस कृषि की परिकल्पना पर मुहर लगी है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना वृद्धि की गई है, इससे किसानों की आय दुगुनी करने का रास्ता आसान होगा। आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना, नए मेडिकल कालेज, कर्मचारियों के ईपीएफ में 12 प्रतिशत का सरकारी अंशदान बेहतर कदम है। इसके साथ ही सड़क, बुनियादी ढांचा विकास, बिजली कनेक्शन, शौचालय, बेघरों को आवास देने की योजना पर भी विशेष फोकस रखा गया है। राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बजट का उद्देश्य आम आदमी के जीवन स्तर एवं देश की अर्थब्यव्यस्था मे मजबूत करना है। यह आमजन को खुश करने से इतर लोगों के खुशहाली का बजट है। इसके आलावा इस बैठक में चार धाम ऑल वेदर रोड से लेकर प्रदेश में केंद्र सरकार या केंद्र सरकार की सहायता से चल रही योजनाओ की भी चर्चा हुई है, जिसका समावेश सरकार केंद्र के आम बजट में चाहती है।
1 Comment