Connect with us
woman jaw dislocated while eating golgappa, mouth open in Auraiya, Uttar Pradesh viral breaking news today uttarakhand live
Image : social media ( Golgappa viral news today)

Highlights

Golgappa news: गोलगप्पा खाने ग‌ई महिला का जबड़ा डिस्लोकेट, खुला का खुला रह गया मुंह

Golgappa viral news today: गोलगप्पा खाने के लिए महिला ने खोला मुँह, जबडा हो डिस्लोकेट, खुला का खुला रह गया मुँह…

woman jaw dislocated while eating golgappa, mouth open in Auraiya, Uttar Pradesh viral breaking news today uttarakhand live: आप भी गोलगप्पे खाने की काफी शौकीन होंगे लेकिन अगर गोलगप्पे खाने के दौरान किसी का मुंह खुली अवस्था में ही फिक्स हो जाए तो उस व्यक्ति की क्या हालत होगी? इसी से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली खबर उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है, जहाँ पर एक महिला का मुँह गोलगप्पे खाने के दौरान लॉक हो गया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है वहीं महिला को मुँह बन्द करने मे काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़े :Roorkee marriage news: रूड़की मामा को दिल दे बैठी सगी भांजी, करना चाहती है शादी परिजन हैरान

Auraiya Uttar Pradesh latest news today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के औरैया की दिबियापुर थाना क्षेत्र के गौरीकिशनपुर ककोर की रहने वाली 50 वर्षीय इंककला देवी अपनी बहू की डिलीवरी के लिए परिवार समेत औरैया जिला अस्पताल के पास रुकी हुई थी। इस दौरान सुबह बच्चों ने गोलगप्पे खाने की जिद की तो पूरा परिवार ठेले के पास पहुंच गया। तभी सभी बड़े चाव से गोलगप्पे खाने लगे, वहीं इंककला ने भी गोलगप्पे खाने के लिए एक बड़ा बतासा उठाया। इसके बाद उसने गोलगप्पे खाने के लिए पूरा मुंह खोला इतने में ही इंककला का मुँह खुला का खुला रह गया। इस दौरान आधा गोलगप्पा अंदर तथा आधा बाहर रह गया जबकि महिला का जबड़ा पूरी तरह से लॉक हो गया। महिला ने मुँह बन्द करने की कोशिश की लेकिन उसका मुँह बन्द नही हुआ।

महिला का खुला मुँह देख डॉक्टर भी रह गए दंग ( uttarpardesh news today)

महिला की रिश्तेदार सावित्री देवी ने बताया कि एक झटके में घटना घटित हुई पहले उन्हें लगा कि यह सब हंसी मजाक चल रहा है। फिर देखा कि दीदी दर्द से रो रही है और मुंह बंद नहीं हो रहा जिसके चलते सभी दौड़ लगाकर अस्पताल भागे। इस घटना को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए उन्होंने मरीज का जबड़ा पूरी तरह से डिस्लोकेट होने की बात कहीं। डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने मैनुअल रिडक्शन की कोशिश की लेकिन वह इसमें असफल रहे। इसके बाद महिला को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया।

More in Highlights

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!