Connect with us
Kiran Kotwal from Ramnagar selected for Sony TV India's got talent audition
Image : social media ( Kiran Kotwal Sony TV)

UTTARAKHAND NEWS

रामनगर की 10 वर्षीय किरन कोटवाल सोनी टीवी इंडियाज गॉट टैलेंट ऑडिशन के दूसरे राउंड में पहुंची

Kiran Kotwal Sony TV   : रामनगर की 10 वर्षीय नन्हीं बाल कलाकार किरन कोटवाल सोनी टीवी के इंडियाज गॉट टैलेंट ऑडिशन के दूसरे राउंड में पहुंची, बढ़ाया प्रदेश का मान...

Kiran Kotwal from Ramnagar selected for Sony TV India’s got talent audition   : उत्तराखंड के नौनिहालों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां के प्रतिभावान नौनिहाल बेहद कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर पूरे प्रदेश का मान विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार नौनिहालों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको नैनीताल जिले की किरन कोटवाल से रूबरू करवाने वाले है जो अपने हुनर के दम पर दिल्ली में सोनी टीवी के चर्चित इंडियाज गोट टैलेंट टीवी शो के दूसरे राउंड में पहुंची है।

यह भी पढ़े :योग में चमकी उत्तराखंड की बेटी, 8 साल की हर्षिका रिखाड़ी ने फिर जीता गोल्ड Harshika RIKHARI

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नैनीताल जिले के रामनगर के लखनपुर क्षेत्र की रहने वाली 10 वर्षीय बाल कलाकार किरन कोटवाल दिल्ली में सोनी टीवी के इंडियाज गोट टैलेंट चर्चित टीवी शो में अपनी प्रतिभा के दम पर दूसरे राउंड में पहुंच चुकी है। दरअसल किरन ने दिल्ली ऑडिशन मे 15 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट एक ही सॉन्ग में बजाकर जजों का दिल जीता था हालांकि किरन और भी कई इंस्ट्रूमेंट बजाकर दिखाना चाहती थी लेकिन रामनगर से दिल्ली ज्यादा इंस्ट्रूमेंट ले जाने के लिए उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध वाद्य यंत्र भी बजाती है किरन

बताते चले किरन के पिता प्रकाश कोटवाल नगर के जाने पहचाने संगीत कलाकार है वहीं उनकी पुत्री किरन इंडियाज बुक रिकॉर्ड में 50 से ज्यादा म्यूजिकल वाद्य यंत्र बजाने हेतु पिछले 4 सालों से काफी मेहनत कर रही है। किरन अभी गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामनगर में पांचवी कक्षा की छात्रा है जो उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की पहली ऐसी बाल कलाकार है जो इंडिया बुक रिकॉर्ड में 50 म्यूजिकल वाद्य यंत्र बजाने का अभ्यास कर रही है। किरन उत्तराखंड के प्रसिद्ध वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ ,हुड़का ,रणसिंगा, बिनाई मसकबीन, बांसुरी शहनाई आदि भी बजती है इसके साथ ही वह काफी अच्छा लोकगीत भी गाती है।

उत्तराखंड संगीत रत्न से भी नवाजी जा चुकी है नन्ही कलाकार किरन

किरन सोनी टीवी चैनल शो के अलावा कई बड़े नगरों के कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग कर चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि किरन को उत्तराखंड संगीत रत्न अवार्ड सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। किरन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!