फिर टूटा चमोली (Chamoli) जिले में ग्लेशियर,(Glacier Burst) बीआरओ की टीम मौके की ओर रवाना
राज्य के चमोली (Chamoli) जिले से एक बार फिर ग्लेशियर के टूटने की खबर आ रही है। बताया गया है कि यह ग्लेशियर(Glacier Burst) जोशीमठ 90 किलोमीटर दूर भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर मलारी घाटी में सुमना में टूटा है। ग्लेशियर के टूटने की जानकारी बॉर्डर रोड टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कापिल ने मीडिया को दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस स्थान पर ग्लेशियर के टूटने की खबर आ रही है वहां बीआरओ के मजदूर यहां सड़क कटिंग के कार्य में लगे रहते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही भारी बर्फबारी के कारण ग्लेशियर टूट गया होगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ग्लेशियर के टूटने से कितना नुक़सान हुआ है। ग्लेशियर के टूटने की खबर मिलते ही जोशीमठ से बीआरओ की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। हालांकि दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण संचार नेटवर्क विहीन इस क्षेत्र से घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। विदित हो कि चमोली जिले में बीते फरवरी माह में भी ग्लेशियर टूटने की घटना हो चुकी है जिसने पल भर में ही दो सौ लोगों को अपने आगोश में समा लिया था।
यह भी पढ़ें- चमोली आपदा: उत्तराखंड सहित नौ राज्यों के 202 लापता लोगों की सूची हुई जारी, अभी तक मिले 24 शव