Connect with us
Uttarakhand news: Dead bodies of 8 people found so far in rescue operation at chamoli after glacier Burst.

CHAMOLI GLACIER BURST

चमोली: रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक मिले 8 लोगों के शव, अभी भी क‌ई लोगों के फंसे होने की आंशका

Uttarakhand: ग्लेशियर टूटने से (GLACIER BURST) अब तक आठ लोगों की मौत, गम्भीर रूप से घायल छः लोगों को भी आपदाग्रस्त क्षेत्र से निकाला गया..

राज्य (Uttarakhand) के चमोली जिले के मलारी घाटी स्थित ग्लेशियर टूटने (GLACIER BURST) के बाद आपदाग्रस्त क्षेत्र सुमना से दुखद खबर सामने आ रही है जहां रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान राहत एवं बचाव दल को 8 लोगों के शव बरामद हुए हैं। बताया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीमों को मृतकों के यह शव बीआर‌ओ के दो कैंपों से बरामद हुए हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा होने का अनुमान भी राहत एवं बचाव दलों द्वारा लगाया जा रहा है। इसके अलावा गम्भीर रूप से घायल छः लोगों को भी घटनास्थल से निकाला जा चुका है। सेना के चिकित्सकों ने सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें– चमोली: राहत एवं बचाव कार्य जारी, आपदाग्रस्त क्षेत्र से अब तक हुआ 291 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू

भारतीय सेना की सूर्या कमांड से मिल रही जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर बीआर‌ओ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अभी तक 384 लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित निकाला जा चुका है। अभी भी क‌ई लोगों के आपदाग्रस्त क्षेत्र में फंसे होने की आंशका जताई गई है। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ग्लेशियर टूटने से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में कितना नुक़सान हुआ है और कितने लोग वहां फंसे हुए हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को चमोली जिले के जोशीमठ से लगभग 94 किलोमीटर आगे मलारी घाटी के सुमना- 2 में क्यू गाड़ वैली के निकट एक ग्लेशियर टूट गया था।

यह भी पढ़ें– बिग ब्रेकिंग: चमोली की मलारी घाटी में टुटा ग्लेशियर बीआरओ टीम मौके के लिए हुई रवाना

More in CHAMOLI GLACIER BURST

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!