चमोली ग्लेशियर आपदा(Chamoli Disaster) में अभी तक 15 शव बरामद रेस्क्यू(Rescue) ऑपरेशन चला रहे हैं बीआरओ के जवान
बीते शुक्रवार चमोली जिले के मलारी घाटी में आई त्रासदी (Chamoli Disaster) में हताहतों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। राहत एवं बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा रेस्क्यू(Rescue) ऑपरेशन लगातार जारी है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार राहत एवं बचाव दलों को 15 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। मृतकों की संख्या में और अधिक इजाफा होने की उम्मीद भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे बीआरओ, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ ही भारतीय सेना के जवानों द्वारा जताई गई है। आज सोमवार को भी राहत एवं बचाव दलों को तीन शव आपदाग्रस्त क्षेत्र से बरामद हुए। सभी शवों को वायुसेना के विमानों से जोशीमठ पहुंचाया जा रहा है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाना है।
यह भी पढ़ें– चमोली: रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक मिले 8 लोगों के शव, अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आंशका
गौरतलब है कि राज्य के चमोली जिले के मलारी घाटी के सुमना में बीते शुक्रवार को ग्लेशियर टूटने से बीआरओ के दो शिविर पूरी तरह तबाह हो गए थे। इन शिविरों में बीआरओ के साथ ही भारत चीन सीमा पर सड़क निर्माण कार्य कर रहे मजदूर भी शामिल थे। आपदा की सूचना मिलते ही बीआरओ की टीमें उसी दिन घटनास्थल की ओर रवाना हो गई थी। शनिवार को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान करीब 384 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। जबकि छः लोग गम्भीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। बताया गया है कि मृतकों में से 11 मजदूर झारखंड के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें– बिग ब्रेकिंग: चमोली की मलारी घाटी में टुटा ग्लेशियर बीआरओ टीम मौके के लिए हुई रवाना