Connect with us
Uttarakhand News: Cloud Burst in Rudraprayag and Uttarakashi district

उत्तरकाशी

बड़ी खबर: उत्तराखंड के दो जिलों में फटा बादल पुलिस और आपदा टीम हुई रवाना

उत्तराखण्ड के दो जनपदों में बादल फटने की खबर, आपदाग्रस्त क्षेत्रों की ओर रवाना हुई पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें..

राज्य के रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले से बादल फटने की दुखद खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि क‌ई लोगों के घरों में आवासीय घरों में पानी घुस गया है। हालांकि अभी तक किसी तरह जान-माल के नुक़सान होने की खबर नहीं हैं परंतु क‌ई पशुओं की मौत की खबर है। खबरों के अनुसार रूद्रप्रयाग जिले के नकोट में बादल फटने से अतिवृष्टि हुई है और दूसरी ओर उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लाक के कुमराणा और बल्डोगी गांव में भी बादल फटने से अतिवृष्टि होने से काफी नुकसान हुआ है। दोनों क्षेत्रों में अतिवृष्टि होने से ग्रामीणों के घर, दीवारों, गौशालें भी बह गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चमोली में फटा बादल एक इंजीनियर की मलबे में दबने से मौत पाँच लोग हुए घायल

खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें आपदाग्रस्त क्षेत्रों की ओर रवाना हो गए हैं। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में ग्रामीणों ने किसी तरह घर से दूर भागकर अपनी जान बचाई। उधर दूसरी ओर मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले दो दिन क‌ई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि जताई है वहीं मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अप्रेल माह के अंत में भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और ओलावृष्टि

More in उत्तरकाशी

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!