Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand-origin actor Rahul Vohra died from corona, in the last post, he said that I have lost patience

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

देश

उत्तराखंड मूल के अभिनेता राहुल वोहरा का कोराना से निधन, अंतिम पोस्ट में कहा था सब्र हार चुका हूं

दुखद: यूट्यूबर और अभिनेता (Actor) राहुल वोहरा (Rahul Vohra) का कोरोना से निधन, बीते रोज की थी बेबसी भरी अंतिम पोस्ट..

उत्तराखण्ड के साथ ही समूचे देश के लिए राजधानी दिल्ली से दुखद खबर सामने आ रही है जहां प्रसिद्ध अभिनेता (Actor) एवं यूट्यूबर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) का रविवार को उपचार के दौरान निधन हो गया। बता दें कि राहुल बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें पहले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ताहिरपुर में भर्ती कराया गया था। जहां से बीती शाम को उन्हे द्वारका के आयुष्मान हॉस्पिटल में ले जाया गया था। जहां रविवार को उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉक्टर सुचेतन का कोरोना से निधन

उनके निधन की जानकारी देते हुए निर्देशक-नाटककार अरविंद गौड़ ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि ‘‘राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार अभिनेता अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि ‘मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।’ कल शाम ही उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में स्थानांतरित किया गया था। राहुल हम तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी हैं। आखिरी नमन।’’ बता दें कि उनकी मौत का कारण बेहतर इलाज ना मिलना बताया गया है। जिसके लिए बीते रोज राहुल ने अपनी अंतिम पोस्ट पर भी मदद की गुहार लगाई थी, अपनी इस पोस्ट को राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी टैग किया था । अपनी अंतिम पोस्ट पर उन्होंने लिखा था कि, ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता। जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।’

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड से दुखद खबर, नहीं रहे कुमाऊंनी साहित्य के पुरोधा मथुरा दत्त मठपाल..

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top