सीएम पुष्कर धामी (CM Dhami) बोले:- 22000 पदों पर भर्ती कराने को सरकार प्रतिबद्ध, पहली कैबिनेट बैठक में आएगा रोजगार (Uttarakhand Employment) का प्रस्ताव..
यह सर्वविदित तथ्य है कि जैसे जैसे राज्य में विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राज्य के राजनैतिक दलों को उत्तराखण्ड की जनता, बेरोजगार युवाओं का ध्यान आने लगता है। इस समय भी यही सब देखने को मिल रहा है जहां सत्ता पक्ष आने वाले छः महीनों में 22000 पदों पर भर्ती करवाने की बात कर रहा है वहीं विपक्ष सत्ता पक्ष के इस दावे को महज चुनावी स्टंट बताकर न केवल सिरे से खारिज कर रहा है बल्कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी दर, महंगाई को लेकर सत्तासीन भाजपा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हालांकि चुनावी वर्ष होने के कारण युवाओं को भी राज्य सरकार से काफी अधिक उम्मीद है। नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) पर तो जैसे युवा आंखें गड़ाए ही बैठे हैं कि कब प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री उनकी दिलों की बात सुनकर रोजगार (Uttarakhand Employment) के अहम मुद्दे पर कोई ऐतिहासिक निर्णय ले ले, जिससे उनका भविष्य भी संवर जाए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पुष्कर धामी ने CM बनते ही बेरोजगार युवाओं के लिए खोला नौकरी का पिटारा
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ऐसे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के जो बेरोज़गार है उनकी भर्ती के लिए पहली कैबिनेट में वह प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह उनके लिए स्वरोज़गार के माध्यम से लाखों रोज़गार पैदा करने का भी काम करेंगे। वह युवाओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं अपनी पहली घोषणा के अनुसार वह छः माह में 22000 पदों पर भर्ती कराने को प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में 434 पदों पर निकाली भर्ती जल्द करें आवेदन