Connect with us
Uttarakhand: Guldar killed 14 goats in uttarakashi on the day of Dhanteras, Forest Department will give compensation

उत्तरकाशी

उत्तराखंड: धनतेरस के दिन पहाड़ में गुलदार ने 14 बकरियों को मार, उजाड़ दी पूरी गौशाला

पहाड़ मे गुलदार का आंतक है कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां सभी लोग धनतेरस और दीपावली की तैयारियों मे जुटे हुए हैं वहीं उतरकाशी में गुलदार ने एक गौशाला ही उजाड़ दी। बताया जा रहा है कि गुलदार रात में दरवाजा तोड़कर गोशाला में घुसा था। सोमवार सुबह जब रघ़ुलाल गोशाला पहुंचा तो उसने गोशाला का दरवाजा टूटा देखा। अंदर जाने पर देखा कि बकरियां मरी पड़ी थी। रघुलाल ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। धरासू क्षेत्र के रेंज अधिकारी नागेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विभाग की टीम मौके पर गई है।

उतरकाशी विकासखंड डुंडा के मैनोल गांव में गुलदार ने 14 बकरियों को मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले में रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है साथ ही रिपोर्ट के आधार पर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।



यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तरकाशी

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!