चालक परिचालक की लापरवाही से प्रतिवर्ष लाखों का नुक़सान झेलने वाला रोडवेज प्रबंधन लेगा अब तकनीक का सहारा, ई आपरेशन से लगेगी लगाम..
आए दिन उत्तराखण्ड रोडवेज में सवारियों की बेटिकट यात्रा करने की खबरें सामने आती रहती है। कभी चालक परिचालक की लापरवाही तो कभी यात्रियों की चालाकी से होने वाली इन घटनाओं के कारण उत्तराखण्ड रोडवेज को प्रतिवर्ष हजारों रूपए का नुक़सान होता है। जिसको देखते हुए उत्तराखण्ड रोडवेज प्रबंधन हमेशा सख्त रवैया अपनाता रहता है परन्तु बावजूद इसके इन घटनाओं में कोई कमी नहीं आ पाती। जिसके कारण अब उत्तराखण्ड रोडवेज प्रबंधन को तकनीक का सहारा लेना पड़ रहा है। जी हां.. रोडवेज में बेटिकट यात्रा पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उत्तराखंड परिवहन निगम अपनी बसों को हाईटेक करने जा रहा है। जिसके तहत एक ओर जहां बसों में जीपीएस और सीसीटीवी लगाए जाएंगे तो दूसरी ओर ई-टिकटिंग मशीन से पूरा डाटा निगम मुख्यालय को पता चलता रहेगा। जिससे न केवल बसों में बेटिकट यात्रा पर लगाम लगेंगी बल्कि यात्री भी अपने सामान के साथ खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे। यह भी पढ़ें- बसो में जरा संभलकर बैठिए क्योंकि उत्तराखंड रोडवेज रखेगा अब आपकी हर हरकत पर नजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें जल्द ही हाइटेक होने जा रही है। सीसीटीवी के साथ ही जीपीएस सिस्टम से लैस होने के बाद जहां बसों में बेटिकट यात्रा पर लगाम लगेगी वहीं बस में तेल चोरी से लेकर बस की स्पीड तक की पूरी जानकारी भी निगम मुख्यालय को पता चल सकेगी। इतना ही नहीं उत्तराखण्ड परिवहन निगम में ई-ऑपरेशंस लागू होने से बस की यात्रा के दौरान लाइव अलर्ट, बस के मेंटिनेंस का अलर्ट तथा बस लेट होने का अलर्ट भी कंट्रोल रूम के माध्यम से निगम मुख्यालय को तुरंत मिल सकेगा। जिसके आधार पर रोडवेज प्रबंधन लापरवाह चालक परिचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी कर सकेगा।