Pauri Garhwal Roadways Bus : BS6 की दो बसे ऋषिकेश डिपो से पहुंची श्रीनगर, यात्रियो को मिलेगी राहत..
Pauri Garhwal Roadways Bus : उत्तराखंड के पौडी जिले के यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि रोडवेज डिपो को आवंटित चार bs6 बसो मे से दो नई बसे आखिरकार ऋषिकेश डिपो से श्रीनगर पहुंच गई है। जिसके चलते अब यात्रियों की राह सुविधाजनक और आसान होने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि यात्रियों का सफर आरामदायक होने वाला है। इन नई बसों के संचालन से पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा क्योंकि bs6 तकनीकी मानक के तहत प्रदूषण स्तर को कम करने में सहायक मानी जाती है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड रोडवेज बसों में अब नहीं बजेंगे गाने हल्द्वानी डिपो की 15 बसों में म्यूजिक सिस्टम हटवाया
बता दें पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल के लिए रोडवेज डिपो की आवंटित चार bs6 बसो मे से आखिरकार दो बसे ऋषिकेश डिपो से श्रीनगर पहुंच गई है। दरअसल बीते सोमवार को इनके हस्तांतरण के आधिकारिक आदेश जारी किए गए जिसमें श्रीनगर डिपो को चार बसे आवंटित की गई थी लेकिन दो बसे ऋषिकेश डिपो में ही संचालित हो रही थी। जिससे श्रीनगर डिपो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन इन बसों के चलने से अब श्रीनगर से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर रूट पर चलने से यात्रियों को असुविधा नहीं झेलनी पड़ेगी। वहीं इन दो बसो के मिलने से मेंटेनेंस संबंधी दिक्कतें कम होगी। गौर हो कि पहले से ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों से bs6 मॉडल की बसों का संचालन दिल्ली रूट पर किया जा रहा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।