Connect with us
Champawat road accident: barat gadi fell into the ditch, 14 bodies recovered, PM Narendra Modi expressed grief. barat gadi accident

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

चंपावत सड़क हादसा: काला साबित हुआ मंगलवार का दिन, 14 शव बरामद, PM ने जताया दुःख

Champawat Barat Gadi Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, दुर्घटनास्थल पर ही हो सकता है शवों का पोस्टमार्टम..

मंगलवार का दिन राज्य के लिए बेहद दुखद खबर लेकर आया। सुबह उठते ही राज्य के चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में सोमवार देर रात बरात से लौट रहे एक वाहन के गहरी खाई समा जाने की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसमें 14 बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से जहां शादी की सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई वहीं क्षेत्र के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड में शोक की लहर छा गई। बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने हादसे पर दुःख जताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। (Champawat Barat Gadi Accident)Champawat marriage barat gadi accident
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गहरी खाई में समाई बारात की गाड़ी, 12 लोगों की मौत की खबर, रेस्क्यू जारी

बताते चलें कि बीती रात यह दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी मैक्स बुडम के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं और एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। बताया गया है कि ये सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में समाई बारात की गाड़ी, दूल्हे समेत नौ बारातियों की मौत

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!