Uttarakhand Rainfall: फिर से कुमाऊं से लेकर गढ़वाल मंडल की अधिकांश पर्वत चोटियां बर्फ से ढकी, सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी
राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बीते दो दिनों से जहां राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है वहीं निचले पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही कई मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश भी देखने को मिली है। बारिश बर्फबारी के कारण काफी हद तक कम हो चुकी ठंड एक बार फिर लौट आई है। बता दें कि शनिवार शाम तक कुमाऊं से लेकर गढ़वाल मंडल की अधिकांश पर्वत चोटियां बर्फ से ढक चुकी है। चारों धाम के साथ ही कुमाऊं के पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में भी ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से लकदक हैं। मसूरी के आसपास की वादियों में भी हिमपात हुआ है। बात अगर चार धाम की करें तो यहां भारी बर्फबारी देखने को मिली है। भारी बर्फबारी से गंगोत्री धाम से 30 किमी दूर सुक्की टाप पर हाईवे बंद हो गया है।(Uttarakhand Rainfall)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 25 और 26 फरवरी को इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
उधर दूसरी ओर इस संबंध में जारी मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अभी मौसम में किसी तरह के बदलाव के कोई आसार नहीं हैं। खासतौर पर कुमाऊं मंडल में रविवार और सोमवार को भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बता दें कि शुक्रवार रात से जारी बारिश बर्फबारी के कारण इस वक्त अधिकतर उच्च पर्वत चोटियां बर्फ से ढकी हुई है। चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ के साथ ही इनके आसपास के क्षेत्रों में स्थित तुंगनाथ, पंवालीकांठा, चोपता, कार्तिक स्वामी आदि पर्वत चोटियां, मसूरी में नागटिब्बा और सुरकंडा, मुनस्यारी, पिंडारी आदि क्षेत्र बर्फबारी से सराबोर नजर आ रहे हैं। बर्फ की सफेद चादर ओढ़े इन पर्वत चोटियां की मनमोहक छवि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, ठंड में इजाफा, पर्यटकों के खिले चेहरे