ITBP Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, घर पहुंचा पार्थिव शरीर तो बिलख पड़े परिजन
समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में मां भारती की रक्षा करते हुए देवभूमि का एक और लाल शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान आईटीबीपी जवान राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि मूल रूप से वह राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग क्षेत्र के रहने वाले थे। मिल रही जानकारी के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है। शहीद जवान के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को देखकर जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। ITBP Chhattisgarh) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का जवान राकेश ट्रेनिंग के दौरान हुआ शहीद, खबर लगते ही परिजनों में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग क्षेत्र के कोटी गांव निवासी राजेंद्र सिंह आईटीबीपी की 53वीं बटालियन में तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के सोनपुर इलाके में थी। बताया गया है कि बीते रोज जब राजेंद्र सिंह अपनी बटालियन के अन्य जवानों के साथ यहां चल रहे सड़क निर्माण का कार्य की सुरक्षा के लिए गश्त अभियान चला रहे थे तो उसी दौरान ढ़ोगरीबेड़ी में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर राजेंद्र सिंह मौके पर शहीद हो गए जबकि हेड कांस्टेबल महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर को जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजन रोने बिलखने लगे। परिजनों का रूदन-क्रदन सुनकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई।