Dehradun Neo Metro Project: अक्टूबर तक मिल सकती है केंद्र की मंजूरी, दो कारिडोर के अंतर्गत किया जाएगा देहरादून में मेट्रो का संचालन…
प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ते उत्तराखण्ड में नई नई योजनाएं संचालित हो रही है। सड़क, हवाई सेवाओं के साथ ही रेल सेवाओं का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में अब राजधानी देहरादून में नियो मेट्रो चलाने की कवायद शुरू हो गई है। सबसे खास बात तो यह है कि राज्य सरकार द्वारा इसकी मंजूरी भी दी जा चुकी है। राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब इस मैट्रो प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के अप्रूवल के लिए भेजा गया है। इस संबंध में मेट्रो प्रोजेक्ट के आला अधिकारियों का कहना है कि आगामी अक्टूबर तक देहरादून को एक नए ट्रांसपोर्ट सिस्टम मेट्रो नियो या ट्राम (Tram) की सौगात मिल सकती है। इतना ही नहीं देहरादून में मेट्रो संचालित होने के बाद हरिद्वार और ऋषिकेश में भी पॉड टैक्सी ट्रांसपोर्ट सिस्टम संचालित करने की योजना उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दे दी है।
(Dehradun Neo Metro Project)
यह भी पढ़ें– Dehradun Neo Metro News: देहरादून में लोन पर चलेगी मेट्रो नियो, केंद्र से जल्द मिलेगी मंजूरी
बता दें कि राजधानी देहरादून में नियो मेट्रो चलाने की कवायद अब जल्द ही साकार रूप ले सकती है। इस संबंध में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के एमडी जितेंद्र त्यागी का कहना है कि करीब 1852 करोड़ के 22 किलोमीटर लंबे रूट प्रोजेक्ट को राज्य सरकार ने मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी अक्टूबर माह तक केंद्र सरकार इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी दे सकती है। बता दें कि देहरादून में संचालित होने जा रहे इस मैट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो कारिडोर बनाए जाने हैं। पहला कारिडोर जहां ISBT से सहारनपुर रोड, पथरीबाग, गांधी रोड से परेड ग्राउंड तक होगा जबकि दूसरे कारिडोर के तहत FRI मेन गेट से घंटाघर, ईसी रोड, रिस्पना ब्रिज, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री और रायपुर सिटी बस अड्डे, नियो मैट्रो का संचालन किया जाएगा।
(Dehradun Neo Metro Project)
यह भी पढ़ें- देहरादून मेट्रो नियो प्रोजेक्ट है 1600 करोड़ का, कुछ इस तरह होंगे मेट्रो रूट पर स्टेशनों के नाम