Uttarakhand Group C Exam: पेपर लीक की घटना सामने आने के पश्चात अलर्ट मोड पर आया उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, बदलने जा रहा है समूह ग की परीक्षा व्यवस्था…
स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक की घटना के सामने आने के बाद अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही समूह ग की परीक्षा में वर्षों से चली आ रही एक पेपर की व्यवस्था को खत्म करने जा रहा है। इसके स्थान पर टू-टियर एग्जाम व्यवस्था लागू कर सकता है। इसमें अभ्यर्थियों को जहां प्री परीक्षा पास करने के उपरांत मेन परीक्षा भी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा प्री परीक्षा में जहां बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं मुख्य परीक्षा लिखित प्रकृति की होगी। दोनों परीक्षाओं को पास करने उपरांत ही अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। जिसके उपरांत डाक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टू टियर एक्जाम व्यवस्था शुरू होने से जहां नकल के मामलों में भारी कमी आएगी वहीं परीक्षा की पारदर्शिता और अधिक प्रभावी होगी।
(Uttarakhand Group C Exam)
इसके साथ ही उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नकलरोधी कानून को और अधिक सख्त बनाने जा रहा है। इस संबंध में आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि आयोग अभी जितनी भी भर्तियां करता है, वह केवल एक परीक्षा आधारित होती हैं। जिसमें केवल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। किंतु अब आयोग परीक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए टू-टियर एग्जाम व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं। जिसमें दूसरी पेपर लिखित प्रकृति पर आधारित होगा। इसे केवल वही छात्र पास कर पाएंगे जो कि अपने विषय की गहराई से जानकारी रखेंगे। इससे न केवल आयोग द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन आसानी से किया जा सकेगा बल्कि नकल के मामलों में भी भारी कमी आएगी।
(Uttarakhand Group C Exam)