Kumaun Garhwal Forelane Highway: बाईपास निर्माण से कुमाऊं गढ़वाल की दूरी होगी 17 किमी कम, बचेगा लगभग एक घंटे का समय…
उत्तराखण्ड के वाशिंदों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक अब जल्द ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के बीच की दूरी कम होने जा रही है। ये संभव हो पाएगा फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से, जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है। जी हां.. केंद्र ने 42.30 किलोमीटर के नजीबाबाद-अफजलगढ़ फोरलेन बाईपास निर्माण को अपनी स्वीकृति दे दी है। बताया गया है कि 799.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस बाईपास का निर्माण ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, के रूप में किया जाएगा। बता दें कि बाईपास निर्माण से जहां गढ़वाल-कुमाऊं की दूरी लगभग 17 किलोमीटर कम हो जाएगी वहीं 1 घंटे तक समय की बचत भी होगी।
(Kumaun Garhwal Forelane Highway)
यह भी पढ़ें- देहरादून दिल्ली एक्सप्रेसवे ने पकड़ी रफ्तार यहां सुरंग का काम भी हुआ शुरू Delhi Dehradun Expressway News
प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार ने 42.30 किलोमीटर के नजीबाबाद-अफजलगढ़ फोरलेन बाईपास को मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि इस बाईपास निर्माण के पश्चात राज्य के कुमाऊं मंडल के लोगों को देहरादून, हरिद्वार जाने के लिए नगीना-धामपुर-शेरकोट-भूतपुरी जैसे छोटे-छोटे कस्बों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश की सीमा में बनने वाले इस बाईपास का निर्माण कार्य लोक निर्माण द्वारा कराया जाएगा। इस संबंध में उत्तराखण्ड लोनिवि सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि नजीबाबाद-अफजलगढ़ फोरलेन बाईपास की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। बाईपास निर्माण से न केवल कुमाऊं-गढ़वाल की दूरी कम होगी बल्कि गढ़वाल-कुमाऊं के लोगों का आवागमन भी बेहद सुगम हो जाएगा।
(Kumaun Garhwal Forelane Highway)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के लिए टूटेगा ब्रिटिश काल का फॉरेस्ट रेस्ट हाउस