Uttarakhand police Ramniwas Rana: जवान के आकस्मिक निधन से परिजनों में मचा कोहराम, विभाग में दौड़ी शोक की लहर…
राज्य के चम्पावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखण्ड पुलिस में तैनात एक जवान का आकस्मिक निधन हो गया है। मृतक जवान की पहचान आरक्षी रामनिवास राणा के रूप में हुई है। उनके आकस्मिक निधन से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्रवासियों के साथ ही समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गईं हैं। बताया गया है कि मृतक आरक्षी जवान मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले थे।
(Uttarakhand police Ramniwas Rana)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ताकुला से देहरादून जा रही कार डिवाइडर से टकराकर गिरी खाई में
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के नगला गांव निवासी रामनिवास राणा पुत्र अमर सिंह राणा, उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राज्य के चम्पावत जिले के रीठा साहिब थाने में थी। बताया गया है इन दिनों रामनिवास उपार्जित अवकाश पर थे। इसी दौरान बीते रोज उनका आकस्मिक निधन हो गया। अभी तक उनकी अकस्मात मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। मिल रही जानकारी के अनुसार रामनिवास अपने परिवार के इकलौते कमाऊं सदस्य थे। वर्ष 1997 में बतौर आरक्षी पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। बता दें कि मृतक जवान का अंतिम संस्कार मंगलवार को नानकमत्ता स्थित घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान चम्पावत पुलिस की ओर पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा व थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जवान को सलामी देकर भावभीनी विदाई दी गई।
(Uttarakhand police Ramniwas Rana)
यह भी पढ़ें- रोडवेज बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत उत्तराखंड पुलिस जवान समेत चार लोगों की मौत