Army Leftinent Shubham Bisht: शुभम ने अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की यूपीएससी द्वारा संचालित सीडीएस तथा एनसीसी डायरेट एंट्री स्कैम, कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट….
राज्य के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात सैन्य क्षेत्रों की करें तो हमेशा की तरह इस क्षेत्र में भी राज्य के युवा बढ़चढ़कर शामिल हो रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने न केवल पहले प्रयास में ही यूपीएससी द्वारा संचालित सीडीएस तथा एनसीसी डायरेट एंट्री स्कैम में सफलता अर्जित की बल्कि अब कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट भी बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के लधौली गांव के रहने वाले शुभम सिंह बिष्ट की। परिवार की सैन्य परम्परा को बढ़ाते हुए यह मुकाम हासिल करने वाली शुभम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Army Leftinent Shubham Bisht)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दादा के पदचिन्हों पर चलते हुए सेना में लेफ्टिनेंट बने धनियाकोट के कार्तिक जोशी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के बिरगुल क्षेत्र के लधौली गांव निवासी शुभम सिंह बिष्ट भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बीते शनिवार को ओटीए (ऑफीसर्स ट्रेनिंग एकेडमी) चेन्नई में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान शुभम के माता-पिता ने खुद बेटे के कंधों पर सितारे सजाकर उसे थल सेना को समर्पित किया। इस अवसर पर जहां उनके माता पिता के चेहरों की खुशी देखते ही बनती थी वहीं बेटे को सेना की वर्दी में देखकर उनकी छाती भी गर्व से चौड़ी हो गई। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले शुभम के दादा स्व. हरक सिंह बिष्ट जहां भारतीय नौसेना में सूबेदार थे वहीं उनके पिता श्याम सिंह बिष्ट वर्तमान में नौसेना में ही सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। शुभम ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपनी माता मीना बिष्ट एवं नाना सेवानिवृत्त अध्यापक नाथ सिंह बिष्ट को दिया है।
(Army Leftinent Shubham Bisht)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लमगड़ा की माहिका बिष्ट बनी सेना में लेफ्टिनेंट, प्रदेश का बड़ा मान