UTTARAKHAND Police Laxman Bisht: पुलिस कांस्टेबल के आकस्मिक निधन की खबर से परिवार में कोहराम, समूचे पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर….
राज्य के उधमसिंह नगर जिले से समूचे पुलिस विभाग के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां किच्छा में चुकटी स्थित टोल के पास वाहन चेकिंग कर रहे एक पुलिस कांस्टेबल को तेज रफ्तार ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। जिससे पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। मृतक पुलिस कांस्टेबल की पहचान लक्ष्मण बिष्ट के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के ग्राम बैनाली के रहने वाले थे। इस दुखद खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(UTTARAKHAND Police Laxman Bisht)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सेना के अधिकारी गुलाब सिंह नेगी की पत्नी और दो बच्चों समेत सड़क हादसे में मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के ग्राम बैनाली निवासी लक्ष्मण बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती उधमसिंह नगर जिले के लालपुर में थी। बताया गया है कि बीते दिनों जब वह अपने साथियों के साथ किच्छा में चुकटी स्थित टोल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें भीषण टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने बीती रात दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मृतक कांस्टेबल लक्ष्मण की पत्नी काशीपुर कोतवाली परिसर में सरकारी आवास में रहती है। उनके निधन की खबर से पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
(UTTARAKHAND Police Laxman Bisht)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के जवान का ड्यूटी के दौरान हुआ निधन क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर