Joshimath SDM KUMKUM JOSHI: स्थानीय लोगों ने एसडीएम कुमकुम जोशी पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो…
कभी भी भूसमाधि लेने की दहलीज पर खड़े जोशीमठ शहर के बारे में बातें तो बहुत की जा सकती हैं परन्तु इस समय स्थानीय वाशिंदों पर क्या गुजर रही होगी ना तो उसे शब्दों में बयां किया जा सकता है और ना ही हम अपने घरों में बैठे इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अपने जीवन भर के आशियाने को खोने का दुःख क्या होता है। बहरहाल जोशीमठ के वाशिंदे इस समय इस दुख की घड़ी से गुजर रहे हैं। ऐसे में जहां शासन प्रशासन लोगों के साथ खड़ा होने का दावा कर रहा है वहीं सोशल मीडिया पर वायरल जोशीमठ के लोगों की एक विडियो सिस्टम के इस दावे पर करारा प्रहार भी कर रही है। विडियो में स्थानीय वाशिंदे क्षेत्र की एसडीएम कुमकुम जोशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
(Joshimath SDM KUMKUM JOSHI)
यह भी पढ़ें- जोशीमठ: बड़ी कश्मकश में यह परिवार, घर हुआ तबाह, पर कुल देवी नहीं है शिफ्ट होने को तैयार
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में एक स्थानीय महिला द्वारा कहा जा रहा है कि जब मनोहर बाग निवासी उत्तरा पांडे उनसे मदद मांगने आई तो एसडीएम कुमकुम जोशी ने कहा कि जब आपका मकान गिर जाएगा तब आप आ जाना हम आपको पांच हज़ार रुपए दे देंगे। हालांकि इस बयान में कितनी सच्चाई है और कितनी सच्चाई नहीं है इस बात की पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है। उधर दूसरी ओर एसडीएम कुमकुम ने इस तरह के सभी आरोपो को ग़लत बताया है। बहरहाल यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग सिस्टम पर जमकर ताने कस रहे हैं। अगर आरोपों में थोड़ी सी भी सच्चाई है तो यह न सिर्फ हमारे अफसरों, आला अधिकारियों के लिए शर्म की बात है बल्कि कहीं ना कहीं यह संकेत भी करती हैं कि उनकी मानवता भी मर चुकी है। संवेदनहीन ऐसे अधिकारियों को जनता के बीच रहने का कोई हक नहीं है क्योंकि जो लोगों की पीड़ा ही ना समझ पाए वो अधिकारी लोगों की समस्याएं कैसे सुलझा सकता है।
(Joshimath SDM KUMKUM JOSHI)