जोशीमठ के लोग गए SDM के पास, बोली SDM ‘जब छत गिर जाए तब आना’, देखें Video
Published on

By
कभी भी भूसमाधि लेने की दहलीज पर खड़े जोशीमठ शहर के बारे में बातें तो बहुत की जा सकती हैं परन्तु इस समय स्थानीय वाशिंदों पर क्या गुजर रही होगी ना तो उसे शब्दों में बयां किया जा सकता है और ना ही हम अपने घरों में बैठे इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अपने जीवन भर के आशियाने को खोने का दुःख क्या होता है। बहरहाल जोशीमठ के वाशिंदे इस समय इस दुख की घड़ी से गुजर रहे हैं। ऐसे में जहां शासन प्रशासन लोगों के साथ खड़ा होने का दावा कर रहा है वहीं सोशल मीडिया पर वायरल जोशीमठ के लोगों की एक विडियो सिस्टम के इस दावे पर करारा प्रहार भी कर रही है। विडियो में स्थानीय वाशिंदे क्षेत्र की एसडीएम कुमकुम जोशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
(Joshimath SDM KUMKUM JOSHI)
यह भी पढ़ें- जोशीमठ: बड़ी कश्मकश में यह परिवार, घर हुआ तबाह, पर कुल देवी नहीं है शिफ्ट होने को तैयार
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में एक स्थानीय महिला द्वारा कहा जा रहा है कि जब मनोहर बाग निवासी उत्तरा पांडे उनसे मदद मांगने आई तो एसडीएम कुमकुम जोशी ने कहा कि जब आपका मकान गिर जाएगा तब आप आ जाना हम आपको पांच हज़ार रुपए दे देंगे। हालांकि इस बयान में कितनी सच्चाई है और कितनी सच्चाई नहीं है इस बात की पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है। उधर दूसरी ओर एसडीएम कुमकुम ने इस तरह के सभी आरोपो को ग़लत बताया है। बहरहाल यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग सिस्टम पर जमकर ताने कस रहे हैं। अगर आरोपों में थोड़ी सी भी सच्चाई है तो यह न सिर्फ हमारे अफसरों, आला अधिकारियों के लिए शर्म की बात है बल्कि कहीं ना कहीं यह संकेत भी करती हैं कि उनकी मानवता भी मर चुकी है। संवेदनहीन ऐसे अधिकारियों को जनता के बीच रहने का कोई हक नहीं है क्योंकि जो लोगों की पीड़ा ही ना समझ पाए वो अधिकारी लोगों की समस्याएं कैसे सुलझा सकता है।
(Joshimath SDM KUMKUM JOSHI)
SDM Joshimath कुमकुम जोशी के बयान पर लोगों का ग़ुस्सा फूटा, लोगों ने एसडीएम को उनका बयान याद दिलाया कि उन्होंने कहा था जब छत गिर जाय तो आ जाना पाँच हज़ार रुपए मिलेंगे, हालाँकि एसडीएम ने ऐसे किसी भी बयान से इंकार किया है।#savejoshimath pic.twitter.com/rbE2NX7GPN
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) January 9, 2023
यह भी पढ़ें- हमें फर्क नहीं पड़ता: मचेगी तबाही डूब जाएगा शहर जोशीमठ को अब कोई नहीं बचा सकता
Kavita Bisht tharali cloudburst: थराली आपदा में गई 20 वर्षीय कविता की जिंदगी, वही पढ़ते पढ़ते...
Garur Bageshwar scooty accident : कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर में गई युवक की जिंदगी,...
Jaspur Bus Tractor Accident: जसपुर में दर्दनाक हादसा, बस ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी जोरदार टक्कर,...
Haldwani firing suicide case: पत्नी ने खाने पर बुलाया तभी आई गोली चलने की आवाज, किसान...
Uttarakhand news: kathgodam depot roadways bus accident bilaspur bike rider youth died: काठगोदाम से दिल्ली जा...
MBPG College student NCC cadet meenu Maurya died eating momo haldwani news today: एकाएक बिगड़ी छात्रा...